scriptसरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मना, लेकिन सीएम राइज में अब भी अधर में अटकी प्रवेश प्रक्रिया | Patrika News
सागर

सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मना, लेकिन सीएम राइज में अब भी अधर में अटकी प्रवेश प्रक्रिया

सागर. 1 अप्रेल से शासकीय स्कूलों में तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूलों में रोली-तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया, लेकिन सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अभी भी अटकी हुई है। अप्रेल माह शुरू होने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन की गाइडलाइन जारी नहीं की है।

सागरApr 05, 2025 / 11:18 am

रेशु जैन

cmraije

cmraije

बच्चों का प्रवेश दिलाने अभिभावक काट रहे स्कूल के चक्कर

सागर. 1 अप्रेल से शासकीय स्कूलों में तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव मनाया गया। स्कूलों में रोली-तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया, लेकिन सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अभी भी अटकी हुई है। अप्रेल माह शुरू होने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन की गाइडलाइन जारी नहीं की है। यही वजह है कि सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के इंतजार में विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। कई अभिभावक मजबूरन बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में दिला रहे हैं।अभिभावकों ने बताया कि सीएम राइज स्कूलों में पहले मार्च में ही एडमिशन हो जाते थे। प्रवेश प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होकर अप्रेल से कक्षाएं भी लगने लगती थी, लेकिन इस साल अब तक प्रवेश ही नहीं हो पाए हैं। जिले में 11 सीएम राइज स्कूल संचालित हैं। जिनमें प्रवेश के इंतजार में विद्यार्थी-अभिभावक रोज स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। अभिभावक प्राचार्य से रोजाना एडमिशन की जानकारी लेने के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं।
नए भवन में लगेंगी कक्षाएं

सागर मुख्यालय पर एमएलबी स्कूल (क्रं1) के नए भवन का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। इस सत्र से ही नए भवन में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी। स्कूल में एडमिशन की जानकारी लेने वाले अभिभावक सीएम राइज स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन गाइडलाइन की जानकारी ना मिलने से निराश मन से वापस लौट रहे हैं।
गाइडलाइन के बाद ही मिलेगा

स्कूल में जो विद्यार्थी पहले से पढ़ रहे हैं अभी केवल उनको ही दाखिला दिया जा रहा है। नए एडमिशन अभी बंद हैं। नए सत्र की गाइडलाइन आने के बाद ही हम प्रवेश दे सकेंगे। अभी अभिभावकों को इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है।
विनय दुबे, प्राचार्य एमएलबी स्कूल

Hindi News / Sagar / सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मना, लेकिन सीएम राइज में अब भी अधर में अटकी प्रवेश प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो