सागर. शहर में जमीनों के दाम किस तरह बढ़े हैं, इसका अंदाजा कटरा बाजार समेत आसपास के मार्केट से लगाया जा सकता है। गौर मूर्ति से कटरा मस्जिद के तक मार्ग के दोनों ओर नए वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए कलेक्टर गाइडलाइन की दर 1.50 लाख रुपए प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित की गई है। शहर का यह पहला इलाका है, जहां पर गाइडलाइन की दर डेढ़ लाख रुपए के आंकड़े को छू गई है। कटरा बाजार में अकेले एक ही मार्ग पर नहीं बल्कि मस्जिद के चारों मार्गों पर जमीन की दरें करीब 1 लाख रुपए प्रति वर्गमीटर हैं।
ओवरऑल 20 प्रतिशत की वृद्धि
कटरा बाजार, नया बाजार, नगर निगम मार्केट, कटरा मस्जिद से विजय टॉकीज, कटरा मस्जिद से राधा तिराहा, भंडारी तिगड्डा से गौर मूर्ति आदि स्थानों पर इस बार करीब 20 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
मकरोनिया में सबसे ज्यादा बंडा मार्ग पर हैं दरें
मकरोनिया क्षेत्र में मुख्यत: बंडा और नरसिंहपुर मार्ग पर ही प्रमुख हैं। यहां पर बंडा मार्ग पर सबसे ज्यादा 65 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर दरें प्रस्तावित कीं गईं हैं। इस बार यहां पर कोई लाइन में इजाफा नहीं किया गया है, जबकि नरसिंहपुर रोड पर 20 प्रतिशत तक दरें बढ़ाकर 45 हजार रुपए प्रस्तावित की गईं हैं।
शहर के प्रमुख क्षेत्रों में प्रस्तावित दरें
– गौर मूर्ति से कटरा मस्जिद तक 1.50 लाख रुपए प्रति वर्गमीटर – भंडारी तिगड्डा से गौर मूर्ति 1.29 लाख रुपए – कटरा मस्जिद से विजय टॉकीज तक .34 लाख रुपए – गुजराती बाजार- 1.14 लाख रुपए – नया बाजार, वर्णी कॉलोनी, निगम मार्केट में 1.20 लाख रुपए – विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड तक 1.23 लाख रुपए – राधा तिराहा से रेलवे अंडर ब्रिज तक 1.29 लाख रुपए
– बस स्टैंड से गौर मूर्ति तक 1.28 लाख रुपए
शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रस्तावित
– कोतवाली मार्ग चकराघाट 1 लाख 44 हजार रुपए – सराफा से मोतीनगर चौराहे तक 1 लाख 34 हजार रुपए – सराफा मार्ग से रामप्याऊ व कोतवाली तक 1 लाख 30 हजार रुपए – गोपालगंज थाना से बस स्टैंड तक 60 हजार रुपए – तिली अस्पताल से भोपाल रोड तक 50 हजार रुपए
– भोपाल मार्ग राजीव नगर 70 हजार रुपए
मकरोनिया में ये प्रस्तावित
– रिलायंस स्टोर से बंसल हॉस्पिटल तक 65 हजार रुपए – सागर-जबलपुर महावीर वार्ड तक 50 हजार रुपए – मकरोनिया चौराहे से नरसिंहपुर जाने वाले मार्ग पर 45 हजार रुपए
प्रक्रिया जारी है
नए वित्तीय वर्ष की दरों के निर्धारण के लिए अभी एक ही बैठक हुई है। प्रस्तावित दरों पर दावे-आपत्ति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – निधि जैन, वरिष्ठ जिला पंजीयक सागर