- विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से काम कर रही केंद्र सरकार: पचौरी
सागर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में बुधवार को सिविल लाइन क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई और फिर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया गया। प्रदर्शन के दौरान शहर अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। विपक्ष की आवाज दबाकर सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, जो कांग्रेस किसी भी स्तर पर नहीं होने देगी। सरकारी जांच एजेंसियों को दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसको अब जनता भी समझने लगी है। प्रदर्शन में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, जिला कांग्रेस के प्रभारी घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक मनोज कपूर, ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, प्रभु सिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी, सुनील जैन, तरवर सिंह, आशीष ज्योतिषी, सिंटू कटारे, राहुल चौबे, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, बाबू यादव समेत अन्य शामिल रहे।
Hindi News / Sagar / कांग्रेस ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने पुलिस ने किया वाटर कैनन का उपयोग