धरना-प्रदर्शन कर रहे भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बताया कि बरा पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनधरा गांव में अवैध शराब बेची जा रही थी। सूचना पर संगठन के कार्यकर्ता नैनधरा पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गांव से एक पेटी शराब भी बरामद की, लेकिन किसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की। इसके बाद शुक्रवार शाम को संगठन के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ दुर्गा चालीसा पाठ कर रहे थे, तभी अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों ने गांव की चंदाबाई आदिवासी के साथ मारपीट कर दी। महिला शिकायत करने चौकी पहुंची तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए और चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।