scriptशराब तस्करों ने आदिवासी महिला से की मारपीट, पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण | crime | Patrika News
सागर

शराब तस्करों ने आदिवासी महिला से की मारपीट, पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण

पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए और चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

सागरMar 16, 2025 / 05:11 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

बंडा थाना क्षेत्र की बरा पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार शाम ग्रामीण धरने पर बैठ गए। लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में जमकर अवैध शराब का कारोबार हो रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई की जगह संरक्षण दे रही है। शराब तस्करों ने आदिवासी महिला के साथ मारपीट की, इसके बाद भी पुलिस एफआइआर दर्ज करने तैयार नहीं है। इसी बात से नाराज नैनधरा गांव के लोग भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए। हंगामे की जानकारी लगते ही बंडा एसडीओपी शिखा सोनी व थाना प्रभारी उपमा सिंह मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
धरना-प्रदर्शन कर रहे भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बताया कि बरा पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनधरा गांव में अवैध शराब बेची जा रही थी। सूचना पर संगठन के कार्यकर्ता नैनधरा पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने गांव से एक पेटी शराब भी बरामद की, लेकिन किसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की। इसके बाद शुक्रवार शाम को संगठन के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ दुर्गा चालीसा पाठ कर रहे थे, तभी अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों ने गांव की चंदाबाई आदिवासी के साथ मारपीट कर दी। महिला शिकायत करने चौकी पहुंची तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए और चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

Hindi News / Sagar / शराब तस्करों ने आदिवासी महिला से की मारपीट, पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो