scriptएमपी में नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, कलेक्टर ने जारी किए नंबर | mp news Arbitrariness of private schools will not be tolerated Collector issued numbers | Patrika News
सागर

एमपी में नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, कलेक्टर ने जारी किए नंबर

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में कलेक्टर ने निजी स्कूलों को लगाम कसने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

सागरMar 30, 2025 / 05:11 pm

Himanshu Singh

sagar news
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई निजी स्कूल किसी विशेष दुकान से शैक्षणिक सामग्री खरीदने पर दबाव डालने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिकायत नंबर जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा है कि कोई निजी स्कूल छात्र या अभिभावकों को किताब-कॉपी और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। ऐसी शिकायत मिलने पर स्कूलों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और सहायक संचालक को अधिकृत किया गया है।
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। शिकायत मिलने पर निजी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / एमपी में नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, कलेक्टर ने जारी किए नंबर

ट्रेंडिंग वीडियो