scriptविट्ठल मंदिर के सामने शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ हुई गंगा आरती  | Patrika News
सागर

विट्ठल मंदिर के सामने शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ हुई गंगा आरती 

शहर को उचित रैंक दिलाने लोग पॉजिटिव फीडबैक दें- उपायुक्त सागर. चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ सोमवार को गंगा आरती का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया, जहां नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शहर को उचित रैंक दिलाने की अपील की […]

सागरMar 11, 2025 / 07:36 pm

नितिन सदाफल

पॉजिटिव फीडबैक

पॉजिटिव फीडबैक

शहर को उचित रैंक दिलाने लोग पॉजिटिव फीडबैक दें- उपायुक्त

सागर. चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर के सामने शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ सोमवार को गंगा आरती का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया, जहां नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शहर को उचित रैंक दिलाने की अपील की और फीडबैक देने के बैनर-पोस्टर लगाए। उपायुक्त एसएस बघेल ने कहा कि क्यूआर कोड या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सिटीजन फीडबैक दे सकते हैं। अपने परिजनों और वार्ड के लोगों से पॉजिटिव सिटीजन फीडबैक करवाएं ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शहर को अच्छी रैंक मिल पाए। स्मार्ट सिटी व नगर निगम जल स्रोतों को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से चकराघाट पर प्रत्येक सप्ताह गंगा आरती का आयोजन कर रहा है।

Hindi News / Sagar / विट्ठल मंदिर के सामने शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ हुई गंगा आरती 

ट्रेंडिंग वीडियो