ये भी पढ़े
– सावधान! सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान की खबर पढ़ना है खतरनाक, ये है वजह बाजार से चार गुना सस्ती
बाजार में जहां हाइब्रिड कार-जीप की कीमत 9 से 10 लाख रुपए है, वहीं इस जीप को बनाने में सिर्फ 1.50 से 2.50 लाख रुपए खर्चा आया है। जीप में 2.6 लीटर का डीआइ इंजन है, वहीं ईवी मोड के लिए 1500 वाट की बैटरी है। डीजल से चलने पर अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा तो बैटरी मोड पर 90 किमी है।
ये भी पढ़े –
बड़ी सौगात: दो एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ रेलवे लाइन के समानांतर बनेगा फोरलेन ब्रेक लगाने से बनी एनर्जी भी होगी ‘सेव’
जीप में रीजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है, जिससे ब्रेक लगाने के साथ गाड़ी के चलते समय जो भी एनर्जी जनरेट होगी वह जीप में लगाए पावर कैपिसिटर में स्टोर होगी और फिल्टर होकर बैटरी में पहुंच जाएगी। बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो गाड़ी को डीजल से चला सकते हैं, इस दौरान इसमें लगा अल्टीनेटर बैटरी को ऑटोमेटिक चार्ज करना शुरू कर देता है। भविष्य में जीप को सोलर एनर्जी से भी चलाने की योजना है।