विभाग से सुविधाएं न मिलने पर नए उद्योगपति उद्योग लगाने भी आगे नहीं आते हैं, जबकि बीना उद्योग लगाने के हिसाब से सुविधाजनक है। क्योंकि यहां रेलवे और सड़क मार्ग हर बड़े शहर को जोड़ते हैं।
खुरई रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नालियां बनाने का प्रस्ताव लघु उद्योग निगम को भेजा जा चुका है। शासन के नियमानुसार ही उद्योगपतियों से संधारण शुल्क लिया जाता है।
मंदाकनी पांडे, जीएम, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सागर