scriptसंधारण शुल्क जमा करने आ रहे पत्र, लेकिन सड़क और नाली को तरस रहे उद्योगपति | Patrika News
सागर

संधारण शुल्क जमा करने आ रहे पत्र, लेकिन सड़क और नाली को तरस रहे उद्योगपति

कैसे मिलेगा उद्योगों को बढ़ावा, स्वयं करवाना पड़ती है सड़क की मरम्मत

सागरMay 19, 2025 / 11:48 am

sachendra tiwari

Letters are coming to deposit maintenance charges, but industrialists are yearning for roads and drains

औद्योगिक क्षेत्र की कच्ची सड़क, जिसपर बारिश में फंसते हैं वाहन

बीना. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई वादे जनप्रतिनिधि और अधिकारी करते हैं, लेकिन छोटे-छोटे औद्योगिक क्षेत्रों में भी सुविधाओं का अभाव है। वर्षों पूर्व खुरई रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया था, लेकिन यहां अभी तक पक्की सड़क और अच्छी नालियां भी नहीं बन पाई हैं। हर वर्ष बारिश में यहां वाहन निकालने में परेशानी होती है। इसके बाद भी संधारण शुल्क जमा करने के लिए उद्योगपतियों को पत्र भेजे जा रहे हैं, जिसका विरोध भी जताया जा रहा है।
सड़क, नाली, लाइट सहित अन्य सुविधाओं के लिए उद्योग विभाग उद्योगपतियों से हर वर्ष १० रुपए वर्गमीटर के हिसाब संधारण शुल्क लेता है और फिर भी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। वर्षों बाद भी यहां पक्की सड़कें नहीं बन पाई हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। बारिश में पानी भर जाने के कारण भारी वाहन फंस जाते हैं। यहां कुछ वर्ष पहले नालियों का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण सही तरीके से न होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। यहां उद्योग लगाने वाले लोगों का कहना है कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क, नाली की सुविधा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के पहले ही होनी थीं, जो अभी तक नहीं मिल पाई हैं।
नहीं लगाना चाहते नया उद्योग
विभाग से सुविधाएं न मिलने पर नए उद्योगपति उद्योग लगाने भी आगे नहीं आते हैं, जबकि बीना उद्योग लगाने के हिसाब से सुविधाजनक है। क्योंकि यहां रेलवे और सड़क मार्ग हर बड़े शहर को जोड़ते हैं।
भेज चुके हैं प्रस्ताव
खुरई रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नालियां बनाने का प्रस्ताव लघु उद्योग निगम को भेजा जा चुका है। शासन के नियमानुसार ही उद्योगपतियों से संधारण शुल्क लिया जाता है।
मंदाकनी पांडे, जीएम, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सागर

Hindi News / Sagar / संधारण शुल्क जमा करने आ रहे पत्र, लेकिन सड़क और नाली को तरस रहे उद्योगपति

ट्रेंडिंग वीडियो