scriptमहिला थाने के बाहर भिड़े पति-पत्नी के परिजन | The relatives of the husband and wife clashed outside the women's police station | Patrika News
सागर

महिला थाने के बाहर भिड़े पति-पत्नी के परिजन

थाने के बाहर विवाद देख तत्काल पुलिसकर्मी बाहर निकले और सभी को शांत कराया, लेकिन इसी बीच सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस विवाद का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सागरMay 19, 2025 / 05:20 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर महिला थाना के परामर्श केंद्र पहुंचे दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। बहस करते-करते लोगों ने गाली-गलौज कर एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे और जूते-चप्पल से मारपीट शुरू कर दी। थाने के बाहर विवाद देख तत्काल पुलिसकर्मी बाहर निकले और सभी को शांत कराया, लेकिन इसी बीच सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस विवाद का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
महिला थाना पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो शुक्रवार 16 मई की दोपहर का है। सानौधा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने शिकायत की थी कि उसकी शादी बंडा क्षेत्र में हुई थी, लेकिन अब उसका पति साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। इसी मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। अचानक किसी बात पर उनके बीच बहस हुई और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हालांकि 5 मिनट में ही पुलिस ने मामला शांत करा दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में लड़के का कहना था कि वह पत्नी को साथ रखने तैयार है, लेकिन वह खुद ससुराल नहीं आ रही है।

मामला दर्ज किया है

पति-पत्नी के परिवार के बीच मामूली विवाद हुआ था, लेकिन थाने के बाहर लड़ाई-झगड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी जेल पहुंच गए हैं।
– संतोषी कनासिया, महिला थाना प्रभारी

Hindi News / Sagar / महिला थाने के बाहर भिड़े पति-पत्नी के परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो