scriptघर में गाय घुसने पर जेठानी से मारपीट | crime | Patrika News
सागर

घर में गाय घुसने पर जेठानी से मारपीट

मारपीट देख सास कमलरानी, बेटा कुनाल व देवरानी रूपा दौड़कर आई और बीच-बचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

सागरMay 19, 2025 / 05:16 pm

Rizwan ansari

मकरोनिया के सेमराबाग में गाय के घर में घुसने से नाराज देवरानी ने अपनी जेठानी के साथ ही मारपीट कर दी। पुलिस के अनुसार मकरोनिया के सेमराबाग निवासी 34 वर्षीय रेखा पत्नी प्रकाश पटेल ने शिकायत में बताया कि सुबह 10 बजे उनकी गाय पड़ोस में रहने वाली चचेरी देवरानी सुनीता के घर में घुस गई, तो वह गाय को डंडा मारने लगी। देवरानी को गाय को मारने से मना किया तो उसने वही डंडा मुझे मारा। इसके बाद उसने बाल पकड़कर खींचा और फिर से मारपीट करने लगी। मारपीट देख सास कमलरानी, बेटा कुनाल व देवरानी रूपा दौड़कर आई और बीच-बचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

Hindi News / Sagar / घर में गाय घुसने पर जेठानी से मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो