बिना रुपए दिए समोसा न देने पर बुजुर्ग से मारपीट
मारपीट देख आसपास मौजूद लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शराबी ने चाय-नास्ते का ठेला लगाने वाले बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट की। पुलिस के अनुसार बाहुबली कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय मन्नूलाल पुत्र कपूरचंद्र जैन ने शिकायत में बताया कि वह अमर टॉकीज शिव मंदिर के पास नाश्ते की दुकान लगाते हैं। सुबह 9 बजे के करीब पप्पू चौहान आया और बोला कि नमक दे दो, इसके बाद वह खाना मांगने लगा। बुजुर्ग ने बताया कि वह दुकानदारी में व्यस्त थे तो ध्यान नहीं दे पाए। इसके बाद पप्पू शराब पीकर आया और बिना रुपए दिए समोसा मांगने लगा। मना करने पर वह भड़क गया और गाली-गलौच करते हुए कोई नुकीली चीज सिर, जबड़ा व हाथ में मारी, जिससे खून बहने लगा। मारपीट देख आसपास मौजूद लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Hindi News / Sagar / बिना रुपए दिए समोसा न देने पर बुजुर्ग से मारपीट