scriptएमपी में महिला से रिश्वत मांगना रोजगार सहायक को पड़ा भारी, लोकायुक्त ने पकड़ा | mp news Lokayukta caught employment assistant red handed taking bribe from woman | Patrika News
सागर

एमपी में महिला से रिश्वत मांगना रोजगार सहायक को पड़ा भारी, लोकायुक्त ने पकड़ा

mp news: रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की तीसरी किस्त खाते में डलवाने और जियो टैगिंग के एवज में मांगी थी महिला से रिश्वत…।

सागरFeb 06, 2025 / 08:30 pm

Shailendra Sharma

sagar
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है जहां लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर रोजगार सहायक को एक महिला फरियादी की शिकायत पर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
लोकायुक्त की टीम ने सागर जिले की बंडा जनपद की जमुनिया ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक मुन्नालाल सौंर को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने गांव की ही रहने वाली शकुनबाई से से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीसरी किश्त डलवाने व जियो टैगिंग कराने के एवज में रूपयों की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी।

यह भी पढ़ें

रात डेढ़ बजे महिला कर्मचारी से घर पर मिलने आए SDO, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर…



लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी महिला शकुनबाई को रिश्वत के रूपए लेकर रिश्वतखोर रोजगार सहायक मुन्नालाल के पास भेजा। रिश्वत के रूपए देने के लिए रोजगार सहायक ने महिला को अपने घर पर बुलाया था और जैसे ही महिला ने रिश्वत के रूपए दिए तो लोकायुक्त की टीम ने छापा मारते हुए रिश्वतखोर रोजगार सहायक को उसके ही घर से रंगेहाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Sagar / एमपी में महिला से रिश्वत मांगना रोजगार सहायक को पड़ा भारी, लोकायुक्त ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो