राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की तैयारियां, 20 फरवरी से शुरू होगी
सागर में आ रही सभी टीमों के खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।
खेल परिसर मैदान पर 20 से 26 फरवरी तक राज्य स्तरीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने गुरुवार को मैदान पर पहुंचकर जायजा लिया। टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी। शनिवार को जिला हॉकी संघ के पदाधिकारियों और खिलाडिय़ों के साथ विधायक शैलेंद्र जैन चर्चा करेंगे। सागर में आ रही सभी टीमों के खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।
इस दौरान अजीम खान, राशिद खान, आशु खान, समीर, गोलू, मोहम्मद इरशाद, नफीस खान, देवेश पौराणिक, आलोक श्रीवास्तव, उमेश, अमीन, अभय आदि उपस्थित रहे।
Hindi News / Sagar / राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की तैयारियां, 20 फरवरी से शुरू होगी