मायके जाने से मना करने पर पति को डंडे से पीटा, सिर फटा, तीन मामले हुए दर्ज
घायल की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![Crime News](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2024%2F12%2FCrime-News-3.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
मोतीनगर थाना क्षेत्र में पत्नी को मायके जाने से मना करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। महिला ने गुस्से में पति के साथ डंडे से मारपीट कर दी, जिसमें उसका सिर फट गया। पुलिस के अनुसार सुभाषनगर में खुशीपुरा सामुदायिक भवन के पास रहने वाले 42 वर्षीय अरविंद पुत्र रामकिशन अहिरवार ने शिकायत में बताया कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे उनके साले का फोन आया और वह बोला कि बहन संगीता को मायके भेज दो। अरविंद ने साले से कहा कि बच्चों के पेपर हैं, इसलिए अभी नहीं भेज रहे। यह सुनते ही पत्नी संगीता भड़क गई और गालियां देने लगी। जब अरविंद ने पत्नी को गालियां देने से मना किया तो उसने डंडा उठाया और सिर पर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।
मोतीनगर थाना में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के दो और मामले दर्ज हुए हैं। पहला मामला बदौना गांव का है। पुलिस के अनुसार आशा कार्यकर्ता 36 वर्षीय संध्या पत्नी दिनेश कुशवाहा ने शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह बेटे मनीष के साथ इलाज कराने जा रही थी, इसी दौरान देवर मनोज से बहस हुई और उसने मां-बेटे के साथ मारपीट कर दी। वहीं 21 वर्षीय शिखा जाटव ने शिकायत में बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी खुशीपुरा निवासी सुनील जाटव से हुई थी। पति सुनील आए दिन छोटी-छोटी बात पर मारपीट करता था। 28 जनवरी को बेरहमी से मारपीट की और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने अपनी बहन व जीजा को बुलाया और उनके साथ मायके चली गई। मंगलवार को वापस आकर पति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया।
Hindi News / Sagar / मायके जाने से मना करने पर पति को डंडे से पीटा, सिर फटा, तीन मामले हुए दर्ज