28 जून को मिली थी लाश
सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के कंदेला गांव के पास जंगल में 28 जून को पुलिस को एक सड़ी गली लाश मिली थी। लाश से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। लाश बुरी तरह से सड़ चुकी थी जिसके कारण उस समय उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में मृतक के कपड़े, चेन व अंगूठी से उसकी पहचान रायसेन के बेगमगंज के रहने वाले भारत कुशवाहा उम्र 25 साल के तौर पर हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी चीज से वार करने और गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो अवैध संबंधों का मामला सामने आया। शादी के बाद भी कर रहा था पीछा..
अवैध संबंधों के बारे में पता चलते ही पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कंदेला गांव के रहने वाले रोहित कुशवाहा नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल लिया। रोहित ने बताया कि उसकी मौसी को शादी के बाद भी आरोपी भारत कुशवाहा परेशान कर रहा था। इसलिए मौसी उनके भाई व उसने मिलकर भारत की हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत 23 जून को मौसी ने फोन कर भारत को मिलने बुलाया और फिर सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी और मोबाइल छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला के साथ ही उसके भाई विष्णु पटेल, भतीजे रोहित व उसके साथी गजब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।