शहरवासियों का कहना है कि शहर में पांच ब्रिज तो बनाए गए हैं, लेकिन भारी वाहन शहर के बाहर से निकलें इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। यदि ब्रिजों का निर्माण शहर के बाहर से किया जाता है, तो भारी वाहनों की समस्या खत्म हो जाती। छोटे वाहन तो अंडरब्रिज से भी निकल जाते। तीन ब्रिज जो चालू हुए हैं वह सीधे शहर में ही उतारे गए हैं। इन ब्रिजों से सिर्फ रेलवे गेटों से निजात मिली है।
शहरवासी लंबे समय से बाइपास और रिंग रोड की मांग करते आ रहे हैं। रिंग रोड के सर्वे के लिए एमपीआरडीसी ने टेंडर भी निकाला था, लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। यदि रिंग रोड बनता है, तो शहर में भारी वाहनों का दबाव कम हो सकता है।
भारी वाहनों को शहर से बाहर करने के लिए प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा गया है। क्योंकि ओवरब्रिजों से भारी वाहनों का दबाव शहर में बढ़ा है। रिंग रोड के सर्वे का टेंडर निकल चुका है।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना