नाली तक नहीं
शहर के प्रमुख बाजारों में से एक नगर निगम मार्केट क्षेत्र में ऐसे कई मार्ग हैं, जहां पर नाली का निर्माण ही नहीं किया गया है। कुछ जगहों पर कब्जा भी है, जिसके कारण स्थानीय दुकानदार परेशान होते हैं। दुकानदारों ने कहा कि कम से कम सड़क अच्छे से बन जाए, जिससे धूल से उनको राहत मिल जाए।
व्यापारी बोले
– निगम मार्केट समेत पूरे क्षेत्र में जर्जर रोड हैं। सड़कों की धूल दुकान के अंदर तक आ जाती है। दुकान में रखा माल भी खराब होता है। चार-पांच साल से बारिश का पानी भी क्षेत्र में भर रहा है। – त्रिलोकी कोरी – बाजार की स्थिति ठीक नहीं है। एक तो वाहन पार्किंग की समस्या पूरे समय बनी रहती है। ऊपर से सड़क जर्जर होने के कारण यहां पर आने से ग्राहक बचते हैं। निगम प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। – अकबर खान
बाजार में आए लोग बोले
नरयावली से आए टीकाराम प्रजापति ने बताया कि कटरा बाजार में सामान अच्छा मिल जाता है, इसलिए ही यहां पर कई सालों से खरीदारी करने के लिए आते हैं, लेकिन अब परेशानी होने लगी है। दो पहिया वाहन रखने तक के लिए जगह नहीं मिलती। नियमित रूप से सफाई भी नहीं होती, जिससे कुछ जगहों पर तो सांस लेना मुश्किल हो जाता है। रहली के घनश्याम पटेल ने कहा कि प्रशासन को व्यापारियों की परेशानी को समझना चाहिए। यह परेशानी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं।