scriptएमपी में जाम हुआ हाइवे, दोनों ओर वाहनों की लगी 4-4 किमी लंबी लाइन | 4 km long jam on highway in front of Maharajpur police station in Sagar | Patrika News
सागर

एमपी में जाम हुआ हाइवे, दोनों ओर वाहनों की लगी 4-4 किमी लंबी लाइन

Sagar Highway Jam- मध्यप्रदेश में एक हाइवे पर जाम लग गया है। प्रदेश के सागर में एक युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन चालू कर दिया जिससे जाम लग गया।

सागरMay 25, 2025 / 08:35 pm

deepak deewan

4 km long jam on highway in front of Maharajpur police station in Sagar

Jam on highway in front of Maharajpur police station in Sagar

Sagar Highway Jam- मध्यप्रदेश में एक हाइवे पर जाम लग गया। प्रदेश के सागर में एक युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन चालू कर दिया जिससे जाम लग गया। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की 4-4 किमी लंबी लाइन लग गई। महाराजपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस पर घटना के बाद एफआइआर दर्ज न कर पीडि़तों को थाने से भगाने के आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन शव लेकर रविवार दोपहर करीब 3 बजे थाने के सामने सड़क पर बैठ गए और तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मारपीट करने वाले लोगों पर तत्काल हत्या का मामला दर्ज करने की बात पर अड़े थे। हंगामा बढ़ते देख वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराकर चक्काजाम समाप्त कराया।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के सलैया दुबे गांव निवासी मृतक 35 वर्षीय हल्लू पुत्र प्रहलाद यादव के साथ गांव के कुछ लोगों ने बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि सूचना पर डायल-100 ने मौके पर पहुंचकर मृतक को बंधक मुक्त कराया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो परिजन हल्लू को गंभीर हालत में इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां शनिवार की रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक का शव लेकर महरराजपुर पहुंचे और हत्या के आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।
यह भी पढ़ें

केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

पांच लोगों पर मारपीट के आरोप

मृतक के भाई खेमचंद यादव ने गांव के फागूलाल यादव, मर्दन यादव, गोलू यादव, राजधर यादव व उनके घर की एक महिला पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। खेमचंद ने बताया कि आरोपियों का उसके छोटे भाई मृतक हल्लू यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी भाई को घर से खींचकर अपने घर ले गए, जहां बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। विवाद के बाद छोटा भाई मां के साथ रात में ही शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, उल्टा थाने से उन्हें भगा दिया।

साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करेंगे

इस संबंध में रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मुताबिक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने समझाइश के बाद लोगों को शांत करा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / एमपी में जाम हुआ हाइवे, दोनों ओर वाहनों की लगी 4-4 किमी लंबी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो