scriptमित्रवत व्यवहार रखें अभिभावक, ताकि तनाव मुक्त रहें बच्चे | Parents should behave friendly with their children so that children remain stress free- Rajput | Patrika News
सागर

मित्रवत व्यवहार रखें अभिभावक, ताकि तनाव मुक्त रहें बच्चे

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सागर. छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में आयोजित हुआ। आयोजन में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। […]

सागरFeb 12, 2025 / 01:33 am

नितिन सदाफल

कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री

कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री

सागर. छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में आयोजित हुआ। आयोजन में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। उन्होंने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा। पीएम ने बच्चों व अभिभावकों को तनाव मुक्त रहने के सुझाव दिए। कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बच्चों से कहा कि परीक्षा हमारी मित्र है, जो हमारे लिए आत्मविश्वास व आगे बढ़ाने का काम करती है। आज के बच्चे बहुत इंटेलिजेंट हैं, बस जरूरत उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की और उनके अंदर के हुनर को पहचानने की है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिलें जो बच्चों की परीक्षा के लिए भी चिंतित हैं। बच्चों के लिए वह परीक्षा में उत्तीर्ण होने व तनाव मुक्त रहने के सुझाव दे रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि यह परीक्षा केवल बच्चों की नहीं बल्कि अभिभावकों की भी होती है, इसलिए बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें तनाव मुक्त माहौल प्रदान करें। बच्चे टाइम को मैनेज करना सीखें। टारगेट बड़ा रखें तो परीक्षा छोटी लगने लगेगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, गिरीश मिश्रा, प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता मौजूद थे।

Hindi News / Sagar / मित्रवत व्यवहार रखें अभिभावक, ताकि तनाव मुक्त रहें बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो