scriptसंदिग्ध मौत के बाद किया चक्काजाम, आरा मशीन संचालकों पर हत्या के आरोप | Patrika News
सागर

संदिग्ध मौत के बाद किया चक्काजाम, आरा मशीन संचालकों पर हत्या के आरोप

देवरी थाना क्षेत्र की घटना, परिजनों ने सहजपुर तिराहे पर किया प्रदर्शन सागर/देवरीकलां. सोमवार रात एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में दूसरे दिन परिजनों ने हंगामा कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा तो वह समाज के लोगों के साथ सहजपुर तिराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया, जिससे […]

सागरFeb 19, 2025 / 12:49 am

नितिन सदाफल

चक्काजाम

चक्काजाम

देवरी थाना क्षेत्र की घटना, परिजनों ने सहजपुर तिराहे पर किया प्रदर्शन

सागर/देवरीकलां. सोमवार रात एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में दूसरे दिन परिजनों ने हंगामा कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा तो वह समाज के लोगों के साथ सहजपुर तिराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। चक्काजाम की सूचना लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरा मशीन संचालक 2 भाइयों पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद लोग सड़क से हटे।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात खंडेराव वार्ड स्थित आरा मशीन के पास 45 वर्षीय पप्पू पुत्र मोहन पटेल का खून से लतपथ शव पड़ा मिला था। मामले में मृतक के भाई देवेंद्र पटेल ने आरोप लगाए हैं कि पप्पू की हत्या वाहन से कुचलकर की गई है। इसके बाद आरोपियों ने साक्ष्य भी मिटा दिए। उनका कहना था कि मृतक पप्पू की आरा मशीन संचालक राम व श्याम से पूर्व में कहा-सुनी हुई थी, उसी रंजिश के चलते दोनों भाइयों ने दुर्घटना के नाम पर वाहन से हत्या कराई गई है। परिजनों ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजाराम चौधरी को एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें राम व श्याम विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज करने, पीडि़त परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की है।

मामला दर्ज कर लिया है

मामले में रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी, वाहन भी जब्त कर लिया गया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीनेष भदौरिया, थाना प्रभारी, देवरी

Hindi News / Sagar / संदिग्ध मौत के बाद किया चक्काजाम, आरा मशीन संचालकों पर हत्या के आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो