निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत
करीब 26 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बने रहे ओवरब्रिज की लंबाई 694 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर है। दोनों तरफ 6-6 मीटर सर्विस रोड की सुविधा भी है। आरओबी निर्माण से सदर, सिविल लाइन से प्लेटफार्म क्रमांक 1 तक पहुंचाने वाले यात्री और झांसी रोड व भगवानगंज जाने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।मार्च में शुरू हो सकता है 28 नंबर आरओबी
वहीं रेलवे व सेतु निर्माण विभाग के अधिकारियों की माने तो मकरोनिया रजाखेड़ी से झांसी रोड पर 28 नंबर गेट पर अभी साइड के गर्डर लॉन्चिग का कार्य चल रहा है, जो मार्च तक पूरा हो सकता है। वहीं 25 नंबर रेलवे गेट पर बनने वाले आरओबी की डिफेंस से परमिशन नहीं आई है, लिहाजा यहां अभी निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया है। यह आरओबी भी मकरोनिया से कैंट के बीच में ही हैं।अनिल अग्रवाल, रेलवे इंजीनियर जबलपुर मंडल।
साधना सिंह, इंजीनियर सेतु निर्माण विभाग।