scriptयुवक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, निकाला जुलूस | Patrika News
सागर

युवक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, निकाला जुलूस

लूटे हुए रुपए बरामद, घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक है आदतन अपराधी, पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई

सागरMar 29, 2025 / 12:23 pm

sachendra tiwari

Three accused of robbing a youth were arrested and a procession was taken out

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीना. खुरई से अपने घर जा रहे एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सुशील पिता नंदकिशोर अहिरवार (35) निवासी भीम वार्ड खुरई से अपने घर जा रहा था, तभी चिकनौटा गांव के पास उसे करन पिता भूपत सोनकर (24) निवासी शिवाजी वार्ड, अभय पिता चंद्रशेखर अहिरवार (24), अभिषेक उर्फ टकला पिता सुरेश अहिरवार और रोहित उर्फ पारले पिता बाबूलाल अहिरवार (22) ने उसका रास्ता रोक लिया। सभी लोगों ने उससे अवैध वसूली कर एक लाख रुपए की मांग की थी। युवक के रुपए देने से मना करने पर सभी ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी और उसका पर्स छीनकर उसमें रखे दस हजार रुपए निकाल लिए। सभी ने युवक के लिए धमकी दी कि यदि रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। इसके बाद पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई, जहां पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 390(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की, जिन्हें गिरफ्तार कर लूटे हुए रुपए बरामद किए और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। मामले में अभी अभिषेक अहिरवार फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों का पुलिस थाने से मुख्य मार्गों पर जुलूस भी निकाला। पूर्व से करन पर दस, रोहित पर 11, अभय पर चार मामले दर्ज हैं।
इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव, एसआइ निशांत भगत, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र राजपूत, गौतम शर्मा, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, संदीप यादव, नीरज राजपूत, राजेंद्र चौहान, अजय अहिरवार, दीप सिंह भदौरिया, जितेंद्र धाकड़, अमनदीप की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Sagar / युवक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, निकाला जुलूस

ट्रेंडिंग वीडियो