‘केजरीवाल के साथ रोड शो करने का फैसला अखिलेश का’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और केजरीवाल के 30 जनवरी को किए गए रोड शो पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “केजरीवाल के साथ रोड शो करने का फैसला अखिलेश यादव का था। हम इस पर क्या कह सकते हैं। लेकिन, हम तो उन्हें यूपी में समर्थन दे रहे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपोर्ट किया। अन्य उपचुनावों में सपोर्ट किया।”
पीएम मोदी के ‘चिंगारी’ बयान पर इमरान मसूद का जवाब
पीएम मोदी के चिंगारी वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है, ये तो वो ही बता सकते हैं।” पीएम मोदी द्वारा फिट इंडिया अपील पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “पहले गंगा और यमुना को साफ करें, पीने का पानी साफ होगा तभी तो फिट होंगे। बिना स्वच्छ जल के कैसे फिट हो जाएंगे।”
अरविंद केजरीवाल को खुली बहस का चैलेंज
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को दूसरे दलों के नेताओं की जरूरत क्यों पड़ रही है, कांग्रेस सांसद से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “हम सभी ने देखा है कि केजरीवाल किस प्रकार से झुनझुना बजाते हैं।” संदीप दीक्षित के खुली बहस के चैलेंज पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “केजरीवाल को स्वीकार करना चाहिए।” नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार ने अरविंद केजरीवाल को खुली बहस का चैलेंज दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने केजरीवाल से उन कार्यों का हिसाब मांगा है जिसे कथित तौर पर पूरा करने का दावा केजरीवाल करते हैं।