कई जिलों में जलभराव ( Weather Alert )
मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद वेस्ट यूपी के इन जिलों में बरसात शुरू हुई तो कई जिलों में जलभराव भी हो गया। सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक सड़कों पर पानी देखा गया और जिन क्षेत्रों में पानी निकासी नहीं थी वहां जलभराव हो गया। इससे साफ है कि मौसम विभाग की लगातार बरसात की चेतावनी खरी उतरी। लगातार बरसात होने की वजह से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद में जलभराव की स्थिति देखी गई। मौसम में आए इस बदलाव का असर सड़क आर रेल मार्ग पर भी देखा गया। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर लोगों के धीरे चलने की एडवाइजरी जारी की गई है।
रिहायसी इलाकों की बत्ती गुल
शनिवार देर रात और रविवार तड़के चली तेज हवाओं और हुई बरसात की वजह से सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद और बागपत से लेकर बिजनौर तक कई इलाकों में बत्ती गुल रही। इससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बत्ती गुल होने के पीछे पाॉवर कॉर्पोरेशन ने हवाओं के वजह बताया है। लगातार हो रही बरसात और चल रही हवाओं के बीच एतियातन ऐसा किया जाता है। यह अलग बात है कि हवा तेज नहीं है लेकिन कुछेक इलाकों में लगातार बरसात से बिजली लाइनों को नुकसान हुआ है।
किसानों ने ली राहत की सांस
इस बरसात से किसानों को काफी राहत मिली है। पिछले लंबे समय से मौसम में पड़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है तो वहीं किसानों के चेहरे इस बरसात से खिले हुए हैं। इन दिनों को वेस्ट यूपी के कई क्षेत्रों में धान की फसल की बुआई भी शुरू हो गई है। ऐसे में यह बरसात वरदान का काम करेगी।
जानिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के इन जिलों में मौसम में तेजी से पलटवार की आशंका जताई है। शनिवार दे रात से हो रही बरसात रविवार को दिनभर रुक-रुककर होने की आशंका है। मौसम के जानकारों का एक मत ये भी है कि इस बरसात के बाद एक बार फिर से गर्मी अपना रूप दिखाएगी। इसके बाद अगले दो दिन तक गर्मी पड़ेगी इसके बाद फिर से बरसात की आशंका है।