क्या बोले संभल डीएम?
संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने मीडिया को बताया कि 2 फ़रवरी को पहलवाड़ा में खुदाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन को शिवलिंग के बारे में बताया और बताया कि ज़मीन से पानी रिस रहा है। डीएम ने कहा कि हम यहां अरिल नदी का जीर्णोद्धार कर रहे हैं। इसलिए, मैंने एसडीएम को इस पर गौर करने और वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए कहा है। श्रद्धालुओं की लगी लाइन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवलिंग मिलने का दावा कर रहे स्थानीय लोग और हर दिन करीब 2 हजार लोग दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। अब वो यहां भव्य और दिव्य मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि अधिकारियों का कहना है कि कुएं की खुदाई की जा रही है। खुदाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुएं की प्रकृति क्या है और यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह प्राचीन कुआं है या नहीं।