scriptSambhal News: संभल में फिर मिला प्राचीन कुआं और शिवलिंग, श्रद्धालुओं की लगी लाइन, प्रशासन ने कही ये बात | Ancient well found again in Sambhal along with Shivling found | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: संभल में फिर मिला प्राचीन कुआं और शिवलिंग, श्रद्धालुओं की लगी लाइन, प्रशासन ने कही ये बात

Sambhal News: यूपी के संभल में एक बार फिर प्राचीन कुआं और एक शिवलिंग मिलने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद से भक्तों की भीड़ लगी है।

सम्भलFeb 07, 2025 / 12:54 pm

Mohd Danish

Ancient well found again in Sambhal along with Shivling found

Sambhal News: संभल में फिर मिला प्राचीन कुआं और शिवलिंग..

Ancient Well Found in Sambhal: संभल जिले के गांव पहलवाड़ा में एक कुआं मिला है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कुएं के आसपास एक शिवलिंग की मौजूदगी की सूचना जिला अधिकारियों को दी। प्रशासन ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए कि यह एक सामान्य कुआं है या कोई प्राचीन कुआं है, कुएं की पूरी खुदाई की जाएगी।

क्या बोले संभल डीएम?

संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने मीडिया को बताया कि 2 फ़रवरी को पहलवाड़ा में खुदाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन को शिवलिंग के बारे में बताया और बताया कि ज़मीन से पानी रिस रहा है। डीएम ने कहा कि हम यहां अरिल नदी का जीर्णोद्धार कर रहे हैं। इसलिए, मैंने एसडीएम को इस पर गौर करने और वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें

देश में चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं, दिल्ली एग्जिट पोल पर सपा नेता का बड़ा बयान

श्रद्धालुओं की लगी लाइन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवलिंग मिलने का दावा कर रहे स्थानीय लोग और हर दिन करीब 2 हजार लोग दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। अब वो यहां भव्य और दिव्य मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि अधिकारियों का कहना है कि कुएं की खुदाई की जा रही है। खुदाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुएं की प्रकृति क्या है और यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह प्राचीन कुआं है या नहीं।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में फिर मिला प्राचीन कुआं और शिवलिंग, श्रद्धालुओं की लगी लाइन, प्रशासन ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो