scriptसंभल में हिंदू संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पूजा-अर्चना का अधिकार देने की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला – Sambhal News | Demanded to give right to worship to Hindu organization in Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में हिंदू संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पूजा-अर्चना का अधिकार देने की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला – Sambhal News

Sambhal News: संभल में हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों ने बुधवार को एसडीएम संभल (Sambhal SDM) कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

सम्भलMar 05, 2025 / 04:26 pm

Mohd Danish

Demanded to give right to worship to Hindu organization in Sambhal

Sambhal News: संभल में हिंदू संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) की एसडीएम वंदना मिश्रा को हिंदू संगठन ने ज्ञापन सौंपा। उनकी मुख्य मांग है कि वे विवादित ढांचे स्थान पर पूजा करने की अनुमति चाहते हैं। उन्होंने इस मामले में अदालत से भी त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया है।

संगठन की प्रमुख मांगें

संभल (Sambhal) में ज्ञापन के माध्यम से हिंदू पक्ष ने चार प्रमुख मांगें की हैं। पहली मांग यह है कि श्रीहरिहर मंदिर को लेकर उच्च न्यायालय में चल रहे विवाद को शीघ्र सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। दूसरी मांग में कहा गया है कि जब तक न्यायालय का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक हिंदू समुदाय को भी वहां पूजा-अर्चना का अधिकार दिया जाए। तीसरी मांग यह है कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस स्थल पर शांति और सौहार्द बना रहे, और किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
यह भी पढ़ें

संभल में शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद पर 28 अप्रैल को सुनवाई, हरिहर मंदिर होने का दावा

जल्द अंतिम निर्णय की उम्मीद

चौथी मांग में इस स्थल की वास्तविक स्थिति को ऐतिहासिक तथ्यों और सार्थों के आधार पर स्पष्ट किया जाए। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर लिया है और अब इस मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया है। जल्द ही उच्च न्यायालय द्वारा इस विवाद पर अंतिम निर्णय की उम्मीद की जा रही है।

Hindi News / Sambhal / संभल में हिंदू संगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पूजा-अर्चना का अधिकार देने की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला – Sambhal News

ट्रेंडिंग वीडियो