scriptसंभल पहुंचा महाकुंभ से त्रिवेणी का जल, विधि-विधान से स्नान कुंड में किया गया प्रवाहित – Sambhal News | Triveni water from Mahakumbh reaches Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल पहुंचा महाकुंभ से त्रिवेणी का जल, विधि-विधान से स्नान कुंड में किया गया प्रवाहित – Sambhal News

Sambhal News: महाकुंभ संपन्न होने के बाद त्रिवेणी का जल आज संभल लाया गया। स्नान कुंड में त्रिवेणी के जल को विधि-विधान पूर्वक पूजन करने के बाद जयघोष के साथ प्रवाहित किया गया।

सम्भलMar 02, 2025 / 09:57 pm

Mohd Danish

Triveni water from Mahakumbh reaches Sambhal

Sambhal News: संभल पहुंचा महाकुंभ से त्रिवेणी का जल..

Sambhal News Today: महाकुंभ संपन्न होने के बाद त्रिवेणी का जल रविवार संभल लाया गया। दो तीर्थ स्थलों के स्नान कुंड में त्रिवेणी के जल को विधि-विधान पूर्वक पूजन करने के बाद जयघोष के साथ प्रवाहित किया गया। वहीं, डीएम, एसपी और एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने जलभर कर आने वाली टीम का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में किसान की मौत, गन्ने से लदी बुग्गी के नीचे दबने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

संभल एसडीएम ने बताया कि यह जल संभल के चार स्थानों पर जाएगा। 68 तीर्थ 19 कूपों में शामिल श्रीवंश गोपाल तीर्थ, बाबा क्षेमनाथ तीर्थ, कुरुक्षेत्र तीर्थ और मृत्युंजय महादेव महातीर्थ पर जायेगा, जो लोग वृद्ध है या जो लोग महाकुंभ जाने से वंचित रह गए हैं, जन-जन तक यह संगम का जल पहुंचे।

Hindi News / Sambhal / संभल पहुंचा महाकुंभ से त्रिवेणी का जल, विधि-विधान से स्नान कुंड में किया गया प्रवाहित – Sambhal News

ट्रेंडिंग वीडियो