scriptDM, SP भी “बोल बम” बोलकर तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर किए जलाभिषेक, श्रद्धालुओं से भी किए व्यवस्था में सहयोग की अपील | Patrika News
संत कबीर नगर

DM, SP भी “बोल बम” बोलकर तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर किए जलाभिषेक, श्रद्धालुओं से भी किए व्यवस्था में सहयोग की अपील

संतकबीर नगर में सावन के दूसरे सोमवार को पौराणिक तामेश्वर नाथ मंदिर में तड़के से ही शिवभक्तों का रेला लगा हुआ था, भोले शंकर के जलाभिषेक कर सभी पुण्य के साक्षी बनना चाह रहे थे।

संत कबीर नगरJul 21, 2025 / 11:36 pm

anoop shukla

Up news, cm yogi, sant kabir nagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, सावन के दूसरे सोमवार को तामेश्वर नाथ में जुटे हजारों श्रद्धालु

सावन के दूसरे सोमवार को आज DM आलोक कुमार व SP संदीप कुमार मीना ने तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक एवं विधिवत पूजा अर्चना किए। इसके उपरांत तामेश्वरधाम परिसर में श्रंद्धालुओं के आवगमन की समुचित व्यवस्था सहित श्रावण मास, कॉवड़ यात्रा आदि के सम्बन्ध मे व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मेला परिसर में भ्रमण कर मंदिर में आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

किसी भी श्रद्धालु को जरूरत पड़ने पर फास्ट मेडिकल एड उपलब्ध कराएं

DM , SP ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान कांवडियों के आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष सर्तकता व निगरानी रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने तामेश्वर धाम परिसर ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी कांवड़ यात्री/श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए।

श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ करें नम्र व्यवहार

दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के साथ नम्र व्यवहार करें। इसके साथ ही ट्रैफिक रूल्स का कड़ाई से पालन करवाएं। सभी सम्बंधित को यह भी निर्देशित किया कि सभी कावंड़ मेलो में आये हुए यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मदद के लिये तथा यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए गये। इस दौरान जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे मे भी जानकारी ली।

शांतिपूर्ण माहौल में श्रद्धालु करें जलाभिषेक

DM एवं SP ने बाबा तामेश्वरनाथ धाम में आये हुए नागरिकों/श्रद्धालुओं से आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का अनुपालन करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करने की अपील की। DM द्वारा मेला स्थल के आसपास अग्निशमन दल व वालंटियर्स के साथ ही खोया पाया कैंप को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था मे लगाये गये अधिकारियों को संवेदनशील रहने के भी निर्देश दिये।

श्रद्धालुओं के लिए हर पल मुस्तैद रहे ड्यूटी पर तैनात जिम्मेदार

अधिकारियों द्वारा मंदिर, पांडाल, पोखरा आदि के आसपास सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि पूजा-अर्चना तथा जलाभिषेक के दौरान शिव-भक्तों को कोई असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगाए गए अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / DM, SP भी “बोल बम” बोलकर तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर किए जलाभिषेक, श्रद्धालुओं से भी किए व्यवस्था में सहयोग की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो