script‘वो जब भी घर आता है गंदी हरकत करता है’ हेड कॉन्स्टेबल है आरोपी.. | MP NEWS 17 year old girl accused head constable of molestation | Patrika News
सतना

‘वो जब भी घर आता है गंदी हरकत करता है’ हेड कॉन्स्टेबल है आरोपी..

MP NEWS: 17 साल की लड़की ने लिखित में की हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत, छेड़छाड़ का लगाया आरोप…।

सतनाApr 13, 2025 / 09:16 pm

Shailendra Sharma

satna
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सतना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस वाले पर 17 साल की लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल है जिसके कारण लड़की पहले तो खामोश रही लेकिन अब आरोपी उसकी इज्जत लूटना चाहता है जिसके कारण उसने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत की है। लड़की ने ये भी बताया है कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ने उसे धमकी दी है कि अगर रिपोर्ट की तो पिता को जेल भेज देगा।

‘वो जब भी घर आता है गंदी हरकत करता है…’

सतना जिले के सिंहपुर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 17 साल की लड़की ने टीआई को शिकायती आवेदन दिया है। इसमें युवती ने थाने के हेड कॉन्स्टेबल राजेश दुबे पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक प्रधान राजेश दुबे का एक साल से उसके घर आना-जाना है और वो जब भी घर आता है उसके साथ अश्लील हरकत करके ही जाता है।

यह भी पढ़ें

घर के अंदर थी महिला, आधी रात को दरवाजा पीट रहा था वो, कुछ देर बाद…


9 अप्रैल को की रेप की कोशिश

लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि सबसे पहले आरोपी ने 14 जनवरी को उसके साथ छेड़छाड़ की थी लेकिन तब डर के कारण उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई। कुछ दिन पहले 9 अप्रैल को भी आरोपी घर पर आया था। उस वक्त वो घर पर अकेली थी तो आरोपी ने उससे कहा कि आज तुम्हारी इज्जत लूंगा ये सुनकर वो डर गई और चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया। हिम्मत कर पिता को लड़की ने हेड कॉन्स्टेबल राजेश दुबे की करतूत बताई और शिकायत दर्ज कराने आई।

Hindi News / Satna / ‘वो जब भी घर आता है गंदी हरकत करता है’ हेड कॉन्स्टेबल है आरोपी..

ट्रेंडिंग वीडियो