scriptएमपी में इस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से जारी हुआ वारंट | mp news MLA siddharth kushwaha troubles increased warrant issued by court | Patrika News
सतना

एमपी में इस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से जारी हुआ वारंट

MP News: मध्यप्रदेश के सतना से कांग्रेस विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विधायक के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ है।

सतनाMar 19, 2025 / 08:42 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू को बड़ा झटका लगा है। विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। एमपी एमएलए कोर्ट ने जिला एसपी को आदेश पालन करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, 4 मार्च 2016 को 1,25,000 रुपये के चेक के बाउंस होने के मामला सामने आया था। जिसमें धारा 138 के तहत सिद्धार्थ कुशवाहा को वर्ष 2016 से समन (आदेश) और गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। सिद्धार्थ कुशवाहा सतना विधायक हैं। इस कारण यह मामला विशेष अदालत में भेजा गया। न्यायिक निर्णय अश्विनी कुमार उपाध्याय विरूद्ध भारत संघ एवं अन्य में पारित आदेश के अनुसार एम. पी.एम.एल.ए. से संबंधित मामले का निपटारा जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। आदेश के अनुसार विधायक वारंट जारी होने के बाद भी वह उपस्थित नहीं हुए।
जिसके चलते सतना एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि विधायक का गिरफ्तारी वांरट तुरंत जारी करें और सुनिश्चित करें की अगली तारीख को विधायक कोर्ट में पेश हों। साथ ही गिरफ्तारी वारंट में लिखा जाए कि आरोपी का अपराध जमानतीय है। यानी उसे जमानत पर रिहा किया जा सकता है।
mp news
3 अप्रैल मामले इस मामले पर अगली सुनवाई होगी। जिसमें कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू को अगली सुनवाई पर अदालत में पेश होना होगा।

Hindi News / Satna / एमपी में इस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से जारी हुआ वारंट

ट्रेंडिंग वीडियो