एक दिन में 1618 मरीज पहुंचे
सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 156 बीमार बच्चे इलाज कराने पहुंचे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव प्रजापति के अनुसार, वायरल डायरिया और वायरल बुखार से पीडि़त बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं। वहीं, मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 340 से अधिक मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडि़त पाए गए। बदलते मौसम और त्योहार के कारण लोगों की तबीयत खराब हुई, जिससे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। छुट्टियों के बाद आमतौर पर मरीजों की संख्या बढ़ती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा उम्मीद से अधिक था।
पिछले सात दिनों की हकीकत ऐसी है
दिनांक ओपीडी आईपीडी11 1339 180
12 1289 172
13 955 147
14 372 148
15 781 222
16 419 149
17 1618 203
नोट: आंकड़े मार्च महीने के, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार