नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल पर 2 लाख का जुर्माना
सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने प्राइवेट स्कूल नन्ही दुनिया इंटरनेशनल बगहा कोठी रोड पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। स्कूल प्रबंधन छात्रों को राजेन्द्र नगर कॉलोनी की गली नंबर-3 की माही साइबर एंड स्टेशनरी नामक दुकान से ही पुस्तकें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य कर रहा था। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई जांच में पाया गया कि स्कूल ने मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं अन्य संबंधित विषयों का विनियमन 2017 और 2020 की धारा 6 का उल्लंघन किया है। इस पर अधिनियम की धारा 9 के तहत प्रथम बार में 2 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है।
एमपी के ‘इश्कबाज’ अफसर, महिला इंजीनियर ने की रात में घर बुलाने की शिकायत
दबाव नहीं बना सकते प्राइवेट स्कूल
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों पर एक ही स्थान से पुस्तकें व गणवेश खरीदने का दबाव नहीं बना सकता। अभिभावकों को अपनी सुविधानुसार कहीं से भी सामग्री खरीदने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। प्रशासन पहले भी प्राइवेट स्कूलों को ऐसा न करने की हिदायत दे चुका है लेकिन इसके बावजूद नन्ही दुनिया इंटरनेशनल छात्रों पर दबाव बना रहा था।