scriptएमपी में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, B और C ग्रेड विभागों को नोटिस जारी ! | Review of CM helpline in MP, notice issued to B and C grade departments | Patrika News
सतना

एमपी में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, B और C ग्रेड विभागों को नोटिस जारी !

Mp news: 20 मार्च से 9 अप्रैल तक तीनों विकासखंडों में विशेष शिविर आयोजित होंगे, जिसमें अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।

सतनाMar 20, 2025 / 05:13 pm

Astha Awasthi

CM helpline

CM helpline

Mp news: एमपी के सतना में समय सीमा बैठक में कलेक्टर रानी बाटड ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए बी और सी ग्रेड में रहे विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, विभागों को ए श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। कलेक्टर ने विभागों से शिकायतों के निराकरण में संतुष्टिपूर्ण प्रतिशत बढ़ाने की अपेक्षा की। धरती आबा अभियान के तहत विभागों को कैम्प लगाने के निर्देश दिए, जो मार्च के अंत तक पूर्ण होंगे।
20 मार्च से 9 अप्रैल तक तीनों विकासखंडों में विशेष शिविर आयोजित होंगे, जिसमें अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। स्वरोजगार योजनाओं के तहत बैंक सहायित प्रकरणों में 25 मार्च तक ऋण स्वीकृत करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, डॉ. आरती सिंह उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

नल जल परियोजना सुधार का चलाएं अभियान

कलेक्टर ने कहा, पीएचई विभाग बढ़ रही शिकायतों के मद्देनजर नल जल परियोजनाओं के सुधार के लिए विशेष अभियान चलाएं। भू अर्जन और विभागों को अपनी अधोसंरचना के लिए भूमि की आवश्यकता वाले प्रकरणों पर कलेक्टर ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि खनिज मद में खनिज की रायलिटी निर्माण विभाग संविदाकारों से इसी माह जमा कराए। बैठक में जल जीवन मिशन, नवीन स्वीकृत कार्यों की स्थिति, विभागीय समन्वय के मामले तथा उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए।

Hindi News / Satna / एमपी में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, B और C ग्रेड विभागों को नोटिस जारी !

ट्रेंडिंग वीडियो