20 मार्च से 9 अप्रैल तक तीनों विकासखंडों में विशेष शिविर आयोजित होंगे, जिसमें अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। स्वरोजगार योजनाओं के तहत बैंक सहायित प्रकरणों में 25 मार्च तक ऋण स्वीकृत करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, डॉ. आरती सिंह उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी नल जल परियोजना सुधार का चलाएं अभियान
कलेक्टर ने कहा, पीएचई विभाग बढ़ रही शिकायतों के मद्देनजर नल जल परियोजनाओं के सुधार के लिए विशेष अभियान चलाएं। भू अर्जन और विभागों को अपनी अधोसंरचना के लिए भूमि की आवश्यकता वाले प्रकरणों पर कलेक्टर ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि खनिज मद में खनिज की रायलिटी निर्माण विभाग संविदाकारों से इसी माह जमा कराए। बैठक में जल जीवन मिशन, नवीन स्वीकृत कार्यों की स्थिति, विभागीय समन्वय के मामले तथा उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए।