पहले भी हो चुके जानलेवा हादसे
रेलवे स्टेशन परिसर और यार्ड में मालगाड़ी और इंजन के ऊपर चढ़कर सेल्फी बनाने के चक्कर में करंट लगने से युवकों की मौत और घायल होने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। ऐसी पांच-छह घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। बीते साल अक्टूबर में सोहावल के एक नाबालिग लड़के की ऐसी ही घटना में मौत हो गई थी।आरपीएफ प्रभारी बब्बन लाल ने बताया कि पूर्व की घटनाओं के बाद स्टेशन परिसर में रील बनाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही घटनाओं को रोकने के लिए अभियान भी चलाया गया था, लेकिन लोग फिर भी जान जोखिम में डालकर ऐसा कर रहे हैं।