scriptबनास नदी में डूबा युवक: 30 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, किरोड़ी लाल मीणा ने संभाला मोर्चा, तलाश में नदी में उतरे | A young man drowned while bathing in Banas river Kirori Lal Meena entered river in search of him | Patrika News
सवाई माधोपुर

बनास नदी में डूबा युवक: 30 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, किरोड़ी लाल मीणा ने संभाला मोर्चा, तलाश में नदी में उतरे

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के बनास नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबे युवक की तलाश अभी भी जारी है।

सवाई माधोपुरMar 01, 2025 / 08:22 pm

Nirmal Pareek

Kirori Lal Meena
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के बनास नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबे युवक की तलाश अभी भी जारी है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार 30 घंटे से सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। शनिवार को कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा खुद नदी में उतरे और एसडीआरएफ की टीम के साथ नाव में बैठकर युवक की तलाश में जुट गए।

कैसे हुई घटना?

दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सूरवाल थाना क्षेत्र के दौबड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय ठंडीराम मीणा नहाने के लिए बनास नदी में उतरे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नदी के गहरे पानी में समा गए। ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन जब युवक नहीं मिला तो पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और कोटा से 11 सदस्यीय एसडीआरएफ (SDRF) टीम बुलाई गई। शुक्रवार शाम से ही टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन 30 घंटे बीत जाने के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

किरोड़ी लाल खुद तलाश में उतरे

शनिवार को हालात का जायजा लेने के लिए कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एसडीआरएफ टीम के साथ नाव में बैठकर आधे घंटे तक नदी में युवक की तलाश की। मंत्री के साथ जिला पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. ममता गुप्ता, SDM अनूप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

ग्रामीणों में बढ़ रही चिंता

बताते चलें कि युवक के 30 घंटे तक नहीं मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में गहरी चिंता और बेचैनी है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द ठंडीराम मीणा का पता लगाया जाए। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक युवक को ढूंढ नहीं लिया जाता। रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे सवाई माधोपुर एसडीएम अनूप सिंह ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार ऑपरेशन में लगी हुई है।
सूरवाल थाना और खिरनी चौकी पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल, युवक की तलाश जारी है और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द उसे ढूंढ निकाला जाए।

यह भी पढ़ें

अजमेर में बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, लूट की आशंका; सोने-चांदी के कड़े गायब..गांव में फैली सनसनी

Hindi News / Sawai Madhopur / बनास नदी में डूबा युवक: 30 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, किरोड़ी लाल मीणा ने संभाला मोर्चा, तलाश में नदी में उतरे

ट्रेंडिंग वीडियो