मिस्टर राजस्थान रहे युवक ने युवती से की जबरदस्ती, फ्रेंडशिप एक्सेप्ट नहीं करने पर दे डाली धमकी, पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो गए आरोपी
Gym Trainer Harassing Woman: यह युवती इस जिम में नौकरी करती थी तब से उससे फ्रेंडशिप के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उसने जब नौकरी छोड़ी तो आरोपी उसके घर तक पीछा करने लग गए।
Rajasthan Crime News: श्रीगंगानगर के कोतवाली क्षेत्र दुर्गा मंदिर मार्केट के रमेश चौक के पास जिम 24 इंटू सेवन जिम में एक युवती से जबरदस्ती करने और उससे फ्रेंडशिप बनाने के लिए बार-बार पीछा करने पर पुलिस ने जिम संचालक समेत दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जिम संचालक मिस्टर राजस्थान के खिताब से सम्मानित हो चुका है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी सेतिया पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि मुखर्जी नगर में संचालित इस जिम के संचालक सैफी अब्बास रिजवी और उसका साथी मोइन इस युवती का लगातार पीछा कर रहे थे। पहले यह युवती इस जिम में नौकरी करती थी तब से उससे फ्रेंडशिप के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उसने जब नौकरी छोड़ी तो आरोपी उसके घर तक पीछा करने लग गए।
आखिर इस युवती ने तंग आकर जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत कर दी। इस पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकाया कि उनसे फ्रेंडशिप नहीं की तो उठाकर ले जाएंगे। जांच अधिकारी ने बताया कि जिम के संचालक सैफी अब्बास रिजवी पुरानी आबादी के केदार चौक का रहने वाला है। इसके साथी के बारे में भी साक्ष्य जुटाए गए हैं। इन दोनों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन सोमवार रात तक दोनों नहीं मिले।
राजस्थान बॉडी बिल्डर बनकर कई पदक जीते : जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सैफी अब्बास बॉडी बिल्डर बनकर कई पदक जीत चुका है। जांच अधिकारी के अनुसार यह आरोपी मिस्टर राजस्थान 2022 में गोल्ड, मिस्टर श्रीगंगानगर, मिस्टर नार्थ इंडिया में भी पदक पा चुका है। यह सोशल मीडिया में भी सक्रिय है। इस आरोपी ने अपनी भाई के साथ रमेश चौक के पास जिम संचालित की। इन दोनों भाइयोें के खिलाफ शाम को जिम में स्टेरॉइड दवाइयों के इस्तेमाल की शिकायत पर भी दबिश भी दी गई।
Hindi News / Sri Ganganagar / मिस्टर राजस्थान रहे युवक ने युवती से की जबरदस्ती, फ्रेंडशिप एक्सेप्ट नहीं करने पर दे डाली धमकी, पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो गए आरोपी