scriptरणथंभौर में अब इतने दिनों तक नहीं हो पाएंगे त्रिनेत्र गणेश के दर्शन, मासूम कार्तिक को बाघिन ने उतारा था मौत के घाट | Entry to Trinetra Ganesh temple located in Ranthambore fort of Sawaimadhopur has been banned again | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथंभौर में अब इतने दिनों तक नहीं हो पाएंगे त्रिनेत्र गणेश के दर्शन, मासूम कार्तिक को बाघिन ने उतारा था मौत के घाट

Trinetra Ganesh Temple: वन विभाग की ओर से लगाई गई इस रोक से नाराज श्रद्धालुओं का गणेश धाम गेट पर धरना, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

सवाई माधोपुरApr 22, 2025 / 03:15 pm

Rakesh Mishra

Trinetra Ganesh temple tigress attack
Ranthambore: राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश पर वन विभाग की ओर से फिर से रोक लगाई गई है। वन विभाग की ओर‌ से जारी एक आदेश में श्रद्धालुओं के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश पर अब आगामी 24 अप्रेल तक रोक रहेगी।

संबंधित खबरें

श्रद्धालुओं ने शुरू किया धरना

दूसरी तरफ वन विभाग की ओर से लगाई गई इस रोक से नाराज श्रद्धालुओं ने मंगलवार से गणेश धाम गेट पर धरना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों अपनी दादी और चाचा के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन कर लौट रहे सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन पर बाघिन ऐरोहेड के फिमेल शावक ने हमला कर दिया था, जिसमें कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। इसके बाद वन विभाग की ओर से गणेश मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।
यह वीडियो भी देखें

उग्र आंदोलन की चेतावनी

श्रद्धालुओं के अनुसार शादियों के इस मौके पर पहला निमंत्रण गणेशजी को नहीं दे पाने के साथ वे गणेश के गणों को भी भंडारे के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं। मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने से दुर्ग में गाइडिंग, फूल माला, प्रसाद सहित कई अन्य तरीकों से अपने परिवार का पेट पालने वाले करीब पांच सौ लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है‌।
लोगों का आरोप है कि इस रोक के बावजूद वन‌ विभाग की ओर गणेश धाम से पर्यटक वाहनों को लगातार प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द गणेश मंदिर में प्रवेश शुरू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथंभौर में अब इतने दिनों तक नहीं हो पाएंगे त्रिनेत्र गणेश के दर्शन, मासूम कार्तिक को बाघिन ने उतारा था मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो