ये भी पढें – खरगोन बस दुर्घटना में 4 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान मृतकों में महिला और बच्चा शामिल
ये पूरा मामला सिवनी(Seoni Accident) जिले के धूमा थाना क्षेत्र स्थित धारपाठा गांव के पास का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9 बजे सिवनी-जबलपुर सड़क मार्ग पर आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर राहगीर को टक्कर मारते हुए खंभे में टकराई और फिर खेत में जा घूसी। इस दौरान एम्बुलेंस में कुल 8 लोग सवार थे। इनमें प्रतिमा देवी पति लाल शाह (35), प्रिंस कुमार पिता लाल शाह (4) और मुकेश शाह पिता दीपलाल शाह (36) की मौके पर ही मौत हो गई सभी मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे है।
ये हैं घायल
जानकारी के मुताबिक, लालू शाह पिता सुग्रीम शाह (37), अनीश कुमार पिता मनीष शाह (18), शेख बाबू पिता इब्राहिम (45) और रंगलाल कुलस्ते पिता भज्जी लाल कुलस्ते (45) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।