scriptआंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत | Ambulance going from Andhra Pradesh to Gorakhpur went out of control and overturned in Seoni, 3 killed | Patrika News
सिवनी

आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत

Seoni Accident : मध्यप्रदेश के सिवनी में तेज रफ्तार एम्बुलेंस राहगीरों को टक्कर मारने के बाद खंभे से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

सिवनीDec 01, 2024 / 02:21 pm

Avantika Pandey

Seoni Accident
Seoni Accident : मध्यप्रदेश के सिवनी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां जान बचाने वाली एम्बुलेंस ने कई लोगों की जान ले ली। तेज रफ्तार एम्बुलेंस राहगीरों को टक्कर मारने के बाद खंभे से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढें – खरगोन बस दुर्घटना में 4 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मृतकों में महिला और बच्चा शामिल

ये पूरा मामला सिवनी(Seoni Accident) जिले के धूमा थाना क्षेत्र स्थित धारपाठा गांव के पास का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9 बजे सिवनी-जबलपुर सड़क मार्ग पर आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रही एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर राहगीर को टक्कर मारते हुए खंभे में टकराई और फिर खेत में जा घूसी। इस दौरान एम्बुलेंस में कुल 8 लोग सवार थे। इनमें प्रतिमा देवी पति लाल शाह (35), प्रिंस कुमार पिता लाल शाह (4) और मुकेश शाह पिता दीपलाल शाह (36) की मौके पर ही मौत हो गई सभी मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे है।

ये हैं घायल

जानकारी के मुताबिक, लालू शाह पिता सुग्रीम शाह (37), अनीश कुमार पिता मनीष शाह (18), शेख बाबू पिता इब्राहिम (45) और रंगलाल कुलस्ते पिता भज्जी लाल कुलस्ते (45) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Seoni / आंध्र प्रदेश से गोरखपुर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो