scriptAccident: थम नहीं रहे सडक़ हादसे, रफ्तार बन रही वजह, एक दिन में सात की मौत से सहमा जिला | Road accidents are not stopping, speed is becoming the reason, district is scared with seven deaths in one day | Patrika News
सिवनी

Accident: थम नहीं रहे सडक़ हादसे, रफ्तार बन रही वजह, एक दिन में सात की मौत से सहमा जिला

हादसों के नाम रहा अंतिम माह का पहला दिन

सिवनीDec 02, 2024 / 05:09 pm

ashish mishra

सिवनी. जिले में सडक़ हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दस दिनों में सडक़ हादसे में 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। साल के अंतिम माह की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। पहले ही दिन दो जगहों पर दर्दनाक सडक़ हादसे से में सात लोगों की मौत हो गई। बीते दस दिनों पर नजर डालें तो अधिकतर सडक़ हादसे में रफ्तार तो कुछ जगहों पर खराब सडक़ वजह रही है। उल्लेखनीय है कि धूमा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हैं। जिनका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक जल्दी पहुंचने के चक्कर में रफ्तार में था। संभवत: सुबह के समय झपकी लगी और एम्बुलेंस सडक़ किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति और फिर साइन बोर्ड से टकराते हुए लगभग 10 से 15 फीट नीचे खेत में जा पहुंची। रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एम्बुलेंस तीन से चार बार पलटते हुए सडक़ से खेत में पहुंची। वहीं दूसरा सडक़ हादसा बंडोल थाना क्षेत्र में हुआ। जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में भी रफ्तार ही वजह बनकर सामने आ रही है। जिसने पति-पत्नी की जिंदगी छिन ली और परिजनों को अनाथ कर दिया।
दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
रविवार को सिवनी-जबलपुर नेशनल हादसे पर तेज रफ्तार से जबलपुर की ओर किसी की जान बचाने के लिए जा रही एम्बुलेंस की चालक की लापरवाही से तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं एक की लखनादौन अस्पताल में तो दूसरे की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिंदगी और मौत से जूझ रहा पिता
रविवार को धूमा थाना क्षेत्र में हुए एम्बुलेंस सडक़ हादसे में मृतकों में प्रतिमा देवी(35) एवं उनका बेटा प्रिंस(4) की भी मौत हुई है। वहीं पुलिस के अनुसार प्रतिमा का पति लालू शाह की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। लालू अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उसे यह भी जानकारी नहीं है कि उसकी पत्नी और बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहे।
22 नवंबर को भी एम्बुलेंस की टक्कर से हुई थी मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 22 नवंबर को एक एम्बुलेंस ने दो बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं तीन लोग घायल हुए थे। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल थे। इस दिन दोपहर में सिवनी से छिंदवाड़ा की तरफ एम्बुलेंस जा रही थी। वहीं सामने से दो बाइक आ रही थी। इसी दौरान सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर बम्होड़ी गांव के पास एम्बुलेंस ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। बाइक में सवार दो सगे भाई जमुनिया निवासी गजेंद्र पिता शिवदयाल बघेल(25), बबलू पिता शिवदयाल बघेल एवं सरेखसा केवलारी निवासी निहाल पिता दीनदयाल यादव(21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
संभल भी नहीं पाए दंपति
बंडोल थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौत हो गई। बताया जाता है कि टक्कर इतना भयानक था कि दंपति को संभलने का भी मौका नहीं मिला। कार की रफ्तार का कहर यही तक नहीं रूका और वह एक घर में जा घुसी। गनीमत रही कि घर में कोई मौजूद नहीं था। हादसे में बंडोल के खिरखिरी निवासी वृद्धिचंद साहू (60) एवं उनकी पत्नी अनिता साहू(52) की मौत हो गई।
इनका कहना है…
अधिकतर हादसों के मामले में वाहनों की रेज रफ्तार ही वजह बनती है। पुलिस समय-समय पर जागरुकता अभियान चला रही है। अगर नियंत्रण में वाहन चलाएंगे तो खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी।
सुनील मेहता, एसपी, सिवनी

Hindi News / Seoni / Accident: थम नहीं रहे सडक़ हादसे, रफ्तार बन रही वजह, एक दिन में सात की मौत से सहमा जिला

ट्रेंडिंग वीडियो