दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का भंडारा रोड, तुमसर, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी गई है।
यह कुभ मेला स्पेशल ट्रेन एक एसी टू, दो थ्री एसी, 10 स्लीपर, 03 सामान्य, 02 एसएलआरडी सहित 18 कोच के साथ चलेगी। ट्रेन में रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। बुधवार शाम तक इस ट्रेन में नैनपुर से प्रयागराज के लिए स्लीपर में 492 सीट, थर्ड एसी में 110 सीट एवं सेकंड एसी में 21 सीट शेष रह गई थी। वहीं स्लीपर सीट के लिए 385 रुपए, थर्ड एसी के लिए 1050 रुपए एवं सेकंड एसी के लिए 1440 रुपए किराया है।
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (08863) इतवारी से 7 फरवरी की सुबह 8.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 8.57 बजे भंडारा रोड पहुंचेगी। इसके पश्चात तुमसर रोड सुबह 9.13 बजे, गोंदिया सुबह 10.35 बजे, बालाघाट सुबह 11.18 बजे, नैनपुर दोपहर 12.58 बजे, जबलपुर शाम 6.15 बजे, कटनी शाम 7.40 बजे, मैहर रात 8.33 बजे, सतना रात 10 बजे, प्रयागराज देर रात 2.05 बजे, फतेहपुर रात 3.28 बजे बजे, गोविंदपुरी 8 फरवरी की सुबह 5.15 बजे, इटावा सुबह 6.38 बजे, टूण्डला रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी।
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन(08864) टूण्डला से नैनपुर होते हुए इतवारी के लिए 8 फरवरी को रवाना होगी। ट्रेन इस दिन टूण्डला से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर इटावा दोपहर 12.30 बजे, गोविंदपुरी दोपहर 3 बजे, फतेहपुर शाम 6.28 बजे एवं प्रयागराज शाम 6.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर होते हुए नैनपुर 9 फरवरी की सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी। इसके पश्चात बालाघाट सुबह 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन गोंदिया, तुमसर रोड, भंडारा रोड होते हुए इतवारी दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी।