scriptBig news: कल नैनपुर से जाएगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, करा सकते हैं रिजर्वेशन | Big news: Gift for the people of the district, Kumbh special train will run from Nainpur tomorrow | Patrika News
सिवनी

Big news: कल नैनपुर से जाएगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, करा सकते हैं रिजर्वेशन

जाने और आने दोनों की सुविधा, रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी शुरुर

सिवनीFeb 06, 2025 / 11:16 am

ashish mishra

Railway Gift Sri Ganganagar Barauni Mela Special Train will Run on 21 February know where it will stop
सिवनी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने आखिरकार सिवनीवासियों को प्रयागराज तक जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की सहूलियत दे दी है। हालांकि सिवनीवासियों को स्पेशल ट्रेन पकडऩे के लिए नैनपुर जाना होगा। इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज जा सकेंगे। बड़ी बात यह है कि वह इसी ट्रेन से वापस भी आ सकते हैं। स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। 7 फरवरी को कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन(08863)इतवारी रेलवे स्टेशन से बालाघाट, नैनपुर, प्रयागराज होते हुए टूण्डला के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन(08864)टूण्डला से नैनपुर होते हुए इतवारी तक परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का फायदा छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट सहित आसपास के जिले के यात्रियों को मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि सिवनी सहित आसपास के जिलों के लोगों की यह मांग थी कि रेलवे प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करे। इसे देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इससे काफी सहूलियत हो जाएगी।
इन जगहों पर रूकेगी ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का भंडारा रोड, तुमसर, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी गई है।
स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन शुरु
यह कुभ मेला स्पेशल ट्रेन एक एसी टू, दो थ्री एसी, 10 स्लीपर, 03 सामान्य, 02 एसएलआरडी सहित 18 कोच के साथ चलेगी। ट्रेन में रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। बुधवार शाम तक इस ट्रेन में नैनपुर से प्रयागराज के लिए स्लीपर में 492 सीट, थर्ड एसी में 110 सीट एवं सेकंड एसी में 21 सीट शेष रह गई थी। वहीं स्लीपर सीट के लिए 385 रुपए, थर्ड एसी के लिए 1050 रुपए एवं सेकंड एसी के लिए 1440 रुपए किराया है।
नैनपुर में दोपहर एक बजे पहुंचेगी ट्रेन
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (08863) इतवारी से 7 फरवरी की सुबह 8.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 8.57 बजे भंडारा रोड पहुंचेगी। इसके पश्चात तुमसर रोड सुबह 9.13 बजे, गोंदिया सुबह 10.35 बजे, बालाघाट सुबह 11.18 बजे, नैनपुर दोपहर 12.58 बजे, जबलपुर शाम 6.15 बजे, कटनी शाम 7.40 बजे, मैहर रात 8.33 बजे, सतना रात 10 बजे, प्रयागराज देर रात 2.05 बजे, फतेहपुर रात 3.28 बजे बजे, गोविंदपुरी 8 फरवरी की सुबह 5.15 बजे, इटावा सुबह 6.38 बजे, टूण्डला रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी।
8 फरवरी को शाम 6 बजे प्रयागराज से मिलेगी ट्रेन
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन(08864) टूण्डला से नैनपुर होते हुए इतवारी के लिए 8 फरवरी को रवाना होगी। ट्रेन इस दिन टूण्डला से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर इटावा दोपहर 12.30 बजे, गोविंदपुरी दोपहर 3 बजे, फतेहपुर शाम 6.28 बजे एवं प्रयागराज शाम 6.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन माणिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर होते हुए नैनपुर 9 फरवरी की सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी। इसके पश्चात बालाघाट सुबह 8 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन गोंदिया, तुमसर रोड, भंडारा रोड होते हुए इतवारी दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी।
सिवनीवासियों के पास यह विकल्प

अगर सिवनीवासी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नैनपुर से पकडऩा चाहते हैं तो उनके पास महज एक ट्रेन का विकल्प है। दरअसल प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा से सुबह 7 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन सिवनी सुबह 8.48 बजे एवं नैनपुर सुबह 10.55 बजे पहुंचती है। सिवनीवासी इस पैसेंजर ट्रेन से नैनपुर पहुंच सकते हैं। इसके बाद कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज जा सकते हैं। वहीं वापसी में नैनपुर में मेला स्पेशल ट्रेन 9 फरवरीर की सुबह पहुंचेगी। लगभग पांच घंटे इंतजार करने के बाद शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस से सिवनी आ सकते हैं।

Hindi News / Seoni / Big news: कल नैनपुर से जाएगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, करा सकते हैं रिजर्वेशन

ट्रेंडिंग वीडियो