कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के जबलपुर, कटनी, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना की 16 इकाईयों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया गया। इन इकाईयों की स्थापना से 448 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 562 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के औद्योगिक विकास को मजबूत बनाना है।
एमपीआईडीसी जबलपुर के महाप्रबंधक आरपी चक्रवर्ती ने सिवनी जिले के औद्योगिक विकास के संबंध में जानकारी दी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरएस उइके ने सिवनी जिले में औद्योगिक संभावनाओं के विषय में बताया।चेम्बर ऑफ कामर्स सिवनी के अध्यक्ष संजय मालू ने जिले के जनप्रतिनिधियों से जिले में बड़े उद्योग स्थापित कराने के प्रयास करने का आव्हान किया। सिवनी विधायक दिनेश राय ने औद्योगिक क्षेत्र भुरकलखापा के उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वत किया। उद्योगों की किसी भी समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए नि:संकोच संपर्क करने को कहा।
कलेक्टर संस्कृति जैन ने उद्योगपतियों से एक-एक कर समस्याएं एवं उनके सुझाव को सुना और मार्गदर्शन दिया। रीजनल इंडस्ट्री कार्यक्रम में नर्मदापुरम से वर्चुअल जुडकऱ मुख्यमंत्री ने लोकार्पण व भूमिपूजन करते इंडस्ट्रीज के संचालकों से वर्चुअल बात-चीत कर उद्योग स्थापित करने पर खुशी व्यक्त करते सरकार की ओर से उद्योगों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने आश्वस्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया, जनपद अध्यक्ष किरण भलावी, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एमपीआईडीसी के कार्यपालन यंत्री आईजे शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों एवं उद्योगपतियों की उपस्थिति रही। सभी ने रीजनल कॉन्क्लेव के लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना।