scriptRailway: रेलवे स्टेशन में टूट रही यात्रियों के बैठने की सीमेंटेड कुर्सियां | Cemented chairs for passengers are breaking down in the railway station | Patrika News
सिवनी

Railway: रेलवे स्टेशन में टूट रही यात्रियों के बैठने की सीमेंटेड कुर्सियां

यात्रियों को हो रही परेशानी, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

सिवनीApr 15, 2025 / 01:55 pm

ashish mishra

सिवनी. सात साल के लंबे इंतजार के बाद सिवनी रेलवे स्टेशन से वर्ष 2023 में ब्राडगेज रेल लाइन बनकर तैयार हुआ। अप्रेल 2023 से इस रेल लाइन पर लोगों को ट्रेनों की भी सौगात मिल गई। हालांकि महज दो वर्षों में करोड़ों रुपए की लागत से बने इस स्टेशन में किए गए कार्यों की पोल खुलने लगी है। स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए सीमेंटेड कुर्सियां टूट रही हैं। बीते दिनों प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर एक सीमेंटेड कुर्सी अचानक ही टूट गई। गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। वहीं स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए प्रर्याप्त कुर्सी भी नहीं है। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के इंतजार में घंटों उन्हें जमीन पर ही बैठना पड़ता है। रेलवे को जल्द से जल्द कार्य कराना चाहिए। उल्लेखनीय है कि स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना(गति शक्ति) के तहत कार्य अभी चल रहा है।
सीढिय़ां चढऩे से फूल रही यात्रियों की सांस
रेलवे स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज बनाया गया है। पैदल पार पथ काफी दूर है। लिफ्ट का काम अभी चल रहा है। फूट ओवर ब्रिज पर यात्रियों को 40 से अधिक सीढ़ी चढऩी पड़ती है। लिफ्ट न होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों को सीढिय़ां चढऩे में सांसे फूल रही है। रोजाना यहां से एक्सप्रेस वह पैसेंजर ट्रेन गुजरती है। इस दौरान सैकड़ों यात्री यहां उतरते व चढ़ते हैं। मजबूरी में भारी लगेज लेकर महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को सीढिय़ां चढऩा पड़ रहा है।
यात्रियों की संख्या बढ़ी
रेलवे स्टेशन से पेंचवैली एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के साथ ही सुबह-शाम पैसेंजर टे्रन का परिचालन हो रहा है। दिन प्रतिदिन स्टेशन से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि स्टेशन में यात्रियों को सुविधाओं की दरकार है।

Hindi News / Seoni / Railway: रेलवे स्टेशन में टूट रही यात्रियों के बैठने की सीमेंटेड कुर्सियां

ट्रेंडिंग वीडियो