रेलवे स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज बनाया गया है। पैदल पार पथ काफी दूर है। लिफ्ट का काम अभी चल रहा है। फूट ओवर ब्रिज पर यात्रियों को 40 से अधिक सीढ़ी चढऩी पड़ती है। लिफ्ट न होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों को सीढिय़ां चढऩे में सांसे फूल रही है। रोजाना यहां से एक्सप्रेस वह पैसेंजर ट्रेन गुजरती है। इस दौरान सैकड़ों यात्री यहां उतरते व चढ़ते हैं। मजबूरी में भारी लगेज लेकर महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों को सीढिय़ां चढऩा पड़ रहा है।
रेलवे स्टेशन से पेंचवैली एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के साथ ही सुबह-शाम पैसेंजर टे्रन का परिचालन हो रहा है। दिन प्रतिदिन स्टेशन से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि स्टेशन में यात्रियों को सुविधाओं की दरकार है।