Politics: शीर्ष नेताओं को नोटिस दिए जाने के विरोध में सडक़ पर उतरी कांग्रेस
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सिवनी. जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को शीर्ष नेताओं को नोटिस दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का कहना था कि केन्द्र की मोदी सरकार के ईशारे पर शासकीय एजेंसी दुर्भावनापूर्ण ढंग से कांग्रेस के शीर्ष और ईमानदार नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं को नोटिस दे रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है। लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने कहा कि यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि स्पष्ट रूप से यह केन्द्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का भी प्रतीक है। जिस परिवार ने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया उस गांधी-नेहरू परिवार को केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार बार-बार अपमानित करने का असफल प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि इस गंभीर प्रकरण में स्वत: संज्ञान लेकर केन्द्र सरकार से जवाब-तलब करें। इस प्रकार की कार्यवाहियों पर तत्काल निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच की व्यवस्था हो, जिससे देश की जनता के बीच एजेंसियों की निष्पक्षता और लोकतंत्र की साख बची रह सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना, जिला प्रभारी सोहन वाल्मीकि, सहप्रभारी विवेक अवस्थी, केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री एड. पंकज शर्मा, ब्रजेश सिंह लल्लू बघेल, जेपीएस तिवारी, मोहनसिंह चंदेल, विष्णु करोसिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।
Hindi News / Seoni / Politics: शीर्ष नेताओं को नोटिस दिए जाने के विरोध में सडक़ पर उतरी कांग्रेस