scriptBig news: धान उपार्जन घोटाले में शंकुतला देवी राइस मिल पर आपराधिक प्रकरण दर्ज | Criminal case filed against Shankutla Devi Rice Mill in paddy procurement scam | Patrika News
सिवनी

Big news: धान उपार्जन घोटाले में शंकुतला देवी राइस मिल पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

ईओडब्ल्यू ने दो दिन के जांच पड़ताल के बाद राइस मिल की थी सील

सिवनीMar 25, 2025 / 05:43 pm

ashish mishra

सिवनी. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ(ईओडब्ल्यू) जबलपुर ने औद्योगिक क्षेत्र भुरकल खापा स्थित शकुंतला देवी राइस मिल के मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने 8 जिलों की 38 समितियों के 145 व्यक्तियों पर 38 एफआईआर दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि ईओडब्ल्यू को शकुंतला देवी राइस मिल के विरूद्ध धान उपार्जन एवं शासकीय धान की मिलिंग में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी। इसके बाद बीते 19 मार्च को ईओडब्लू की टीम सिवनी पहुंची थी। टीम ने शकुंतला देवी राइस मिल पर छापेमार कार्यवाही करते हुए गहन जांच पड़ताल की थी। दो दिनों की जांच के बाद 21 मार्च को मील को सील कर दिया था। इसके बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
आठ जिलों में धान उपार्जन में हेराफेरी
ईओडब्ल्यू ने बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिंडोरी, सागर, पन्ना, सिवनी में धान उपार्जन में 50 हजार क्विंटल की हेराफेरी पाई है।

सात राज्यों का मिला चावल
ईओडब्ल्यू टीम को शकुंतला देवी राईस मिल की जांच करने पर वर्ष 2024-25 में मिलिंग हेतु प्राप्त धान में 3184 क्विंटल धान/चावल की कमी पाई गई एवं मिल में 2297 क्विंटल चावल 4594 बोरियों में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा राज्यों का पाया गया। वहीं बालाघाट जिले की राइस मिल का 28590 किलोग्राम चावल से भरा वाहन पाया गया।

Hindi News / Seoni / Big news: धान उपार्जन घोटाले में शंकुतला देवी राइस मिल पर आपराधिक प्रकरण दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो