ईओडब्ल्यू ने बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिंडोरी, सागर, पन्ना, सिवनी में धान उपार्जन में 50 हजार क्विंटल की हेराफेरी पाई है। सात राज्यों का मिला चावल
ईओडब्ल्यू टीम को शकुंतला देवी राईस मिल की जांच करने पर वर्ष 2024-25 में मिलिंग हेतु प्राप्त धान में 3184 क्विंटल धान/चावल की कमी पाई गई एवं मिल में 2297 क्विंटल चावल 4594 बोरियों में हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा राज्यों का पाया गया। वहीं बालाघाट जिले की राइस मिल का 28590 किलोग्राम चावल से भरा वाहन पाया गया।