बता दें कि एमपी बोर्ड के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे के आदेश अनुसार रविवार को 10वीं कक्षा के मूल्यांकन कार्य के लिए आदेशित किए गए शिक्षकों का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होकर धनौरा विकासखंड के शासकीय हाइस्कूल हरदुली में पदस्थ शिक्षक बृजराज बघेल (57) निवासी सुनवारा एवं लखनलाल झारिया (55) निवासी सुनवारा वापस घर की ओर जा रहे थे। तभी एनएच-44 पर बंडोल थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सडक़ हादसे में ब्रजराज बघेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दूसरे घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है।
मूल्यांकन केन्द्र में दी गई श्रद्धांजलि
मूल्यांकन केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में सोमवार को मूल्यांकन कार्य करने जिले भर से उपस्थित हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अधिकारियों ने परिसर में एकत्रित होकर मौन रखकर सडक़ हादसे में मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इनका कहना है –
सहानुभूति राशि के लिए भी मशक्कत
अब मण्डल से शिक्षकों का बीमा नहीं होता है। मण्डल के अधिकारियों से इस सम्बंध में चर्चा हुई है। डीईओ एक पत्र बनाकर मण्डल को भेजेंगे। जिसमें शिक्षक के प्रशिक्षण का आदेश पत्र, उपस्थिति और मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी लगाकर, अनुशंसा पत्र बनाकर देंगे। सहानुभूति पूर्वक जो भी राशि हो सकती है, मृतक शिक्षक के परिवार को प्रदान की जाएगी।
पीपी पाण्डे मूल्यांकन केन्द्र समन्वयक सिवनी
मण्डल का कार्य आवश्यक सेवा
मूल्यांकन सम्बंधी कार्य अत्यंत आवश्यक सेवा में शामिल है। लेकिन बीमा को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हुआ है। मृतक परीक्षक शिक्षक का प्रकरण भोपाल भेजा जा रहा है, उसके सभी दस्तावेजा बुलवा लिए हैं। सहानुभूति राशि राशि कितनी मिलेगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है।
रामसिंह तेकाम, बोर्ड परीक्षा कक्ष प्रभारी सिवनी
बीमा पॉलिसी बंद
मण्डल पहले परीक्षक आदि का बीमा कराता था, अब बीमा पॉलिसी बंद हो गई है। फिर भी जो संभव होगा, मदद दिलाने का प्रयास है। इस प्रकरण को माध्यमिक शिक्षा मण्डल और लोक शिक्षण संचालनालय भेजेंगे। शिक्षक के मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार है।
एमके गौतम, प्राचार्य, मूल्यांकन केन्द्र सिवनी
इनका कहना है-
बीमा का प्रावधान इस बार स्पष्ट नहीं है। फिर भी जो संतोषप्रद राशि हो सकती है, परिवार को दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षक के मृत्यु सम्बंधी प्रमाण और अन्य दस्तावेज की पूरी जानकारी ले ली है। प्रकरण बनाकर भेजेंगे।
एसएस कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी