सिवनी रेलवे स्टेशन में दिव्यांगों, बुजुर्गों के लिए लिफ्ट, बैटरी वाहन की सुविधा की दरकार है। इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था की सख्त जरूरत है। शौचालय, ठंडा पानी सहित अन्य सुविधाओं के साथ ही प्रर्याप्ट ट्रेनों की जरूरत है। वर्तमान में जबलपुर तक केवल एक ट्रेन की सुविधा है। जबकि दिन में कम से कम तीन ट्रेनों की जरूरत है। इसके अलावा भोपाल तक एक इंटरसिटी एक्सप्रेस की भी दरकार है। यात्रियों को केवल पातालकोट एक्सप्रेस की सुविधा भोपाल एवं दिल्ली तक मिल रही है। यह भी ट्रेन आए दिन देरी से चलती है। पेंचवैली एक्सप्रेस की सुविधा पाने के लिए सिवनीवासियों को छिंदवाड़ा तक की दौड़ लगानी पड़ती है। जिले के कई ऐसे यात्री है जो जनरल बोगी में सफर करते हैं। छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद उन्हें सीट नहीं मिलती। इन सबको देखते हुए सिवनी से सीधे भोपाल, इंदौर, दिल्ली तक कम से कम दो ट्रेनों की सुविधा की जरूरत है।
सिवनी से नैनपुर, इतवारी, तक सिंगल रेल लाइन की सुविधा है। वर्तमान में ही समस्या आने लगी है। मालगाडिय़ों की वजह से अक्सर ट्रेनों को स्टेशनों पर घंटों रोक दिया जाता है। सिंगल ट्रैक होने की वजह से आगामी समय में भी काफी परेशानी होगी। ऐसे में जरूरत है कि डबल रेल लाइन का कार्य शुरु कर दिया जाए। इसे बनने में भी कम से कम तीन वर्ष लग जाएंगे।
सिवनी रेलवे स्टेशन में पिट लाइन की भी सख्त दरकार है। इससे कई समस्या सुलझ जाएगी। ट्रेनों का रखरखाव हो जाएगा। इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी बेहतर हो जाएगी।