सड़क से जुड़ेगा उमरपानी
गांव के लोगों के लिए सड़क न होना सबसे बड़ी समस्या थी। बरसात में दलदल भरी राहें, गर्मी में उड़ती धूल और बीमार पड़ने पर खाट पर मरीजों को अस्पताल ले जाने की मजबूरी ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल बना दी थी। अब वन विभाग के अधिकारियों रुचि पटेल और गोपाल सिंह की पहल पर चरी से उमरपानी तक दो किमी सड़क बनाने की अनुमति मिल गई है। यह खबर मिलते ही ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। गांव के सरपंच और स्थानीय प्रतिनिधियों ने जब सड़क निर्माण की जानकारी दी तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जंगल के बीच उम्मीद की राह
उमरपानी गांव जंगलों के बीच बसा है, इसलिए अब तक सड़क निर्माण में दिक्कतें आ रही थीं। बिना पक्की सड़क के सरकारी योजनाओं का लाभ भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहा था। अब जब निर्माण को हरी झंडी मिल गई है, तो आने वाले दिनों में गांव के विकास की तस्वीर बदल सकती है। वन परिक्षेत्र अधिकारी रुचि पटेल ने बताया कि अब सड़क बनने के बाद ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस सड़क से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं की पहुंच भी गांव तक हो सकेगी।