scriptCrime: तेल के डब्बों से भरा मिला ट्रक, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का संदेह | Truck full of oil cans found, three accused arrested, suspected of theft | Patrika News
सिवनी

Crime: तेल के डब्बों से भरा मिला ट्रक, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का संदेह

आरोपी पुलिस को नहीं दिखा पाए दस्तावेज, कुरई थाना पुलिस ने की कार्रवाई

सिवनीMar 01, 2025 / 05:40 pm

ashish mishra

Crime: तेल के डब्बों से भरा मिला ट्रक, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का संदेह

मोहगांव. कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में ढाबे के पास पुलिस को निजी कंपनी के तेल के डिब्बों से भरा एक ट्रक मिला है। पुलिस ने चोरी के संदेह में मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके पास ट्रक से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि ट्रक एवं उसमें रखा सामान चोरी का है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरिया में एक ट्रक खड़ी है, जिसमें तेल के डिब्बे रखे हुए हैं। जिसे कोई निकालकर ले जा रहा है। वहीं कुछ लोग ट्रक के नंबर प्लेट को मिटा रहे हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ हर्षित बघेल पिता मदनसिंह बघेल(24) निवासी कान्हीवाड़ा, विजय पिता टामेश्वर मडावी(37) निवासी ग्राम छतरवाड़ा, मंडला, सतेन्द्र पिता ख्यालसिंह पटले(35) निवासी ग्राम चुटका थाना कान्हीवाड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपी वाहन चालक राहुल बघेल ने पुलिस को बताया कि वह चौरई के शेख सोहेल के ट्रक को चलाता है। 24 फरवरी को ट्रक में तेल के 423 टीन लेकर नवी मुम्बई जाना था, लेकिन वे नागपुर से सिवनी की तरफ निकल गए। पिपरिया ढाबे में खड़े थे। कुरई पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर विस्तृत जानकारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवनी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में उनि अजय कुमार जयसवाल, प्र.आर. सत्य कुमार इनवाती, प्रआर श्याम कुमार वर्मा, आरक्षक अविनाश पाण्डेय, आरक्षक चालक यशपाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।

Hindi News / Seoni / Crime: तेल के डब्बों से भरा मिला ट्रक, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का संदेह

ट्रेंडिंग वीडियो