scriptBig news: मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के दो कमरे को पुलिस ने किया सील | Police sealed two rooms of the medical college hostel | Patrika News
सिवनी

Big news: मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के दो कमरे को पुलिस ने किया सील

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

सिवनीJul 02, 2025 / 10:00 am

ashish mishra

सिवनी. मेडिकल कालेज में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर प्रदीप गुर्जर(27) की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मंगलवार कोडूंडासिवनी थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें मृतक प्रदीप रह रहे थे। छात्रावास के एक अन्य कमरे को भी सील किया गया है। वहीं मंगलवार को मृतक के परिजन सिवनी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली वजह का पता चल पाएगा। गौरतलब है किराजस्थान के दौसा निवासी प्रदीप गुर्जर विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल कॉलेज सिवनी से इंटर्नशिप कर रहे थे। लगभग सात माह पहले ही वह सिवनी मेडिकल कॉलेज आए थे और कैंपस में ही छात्रावास में रह रहे थे। सोमवार की सुबह उनकी छाती में दर्द उठा। इसके बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बता दें कि वर्ष 2024-25 में खुले सिवनी मेडिकल कॉलेज में 90 से अधिक फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक साल की इंटर्नशिप कर रहे हैं। प्रदीप भी इन्हीं में से एक थे। डॉक्टर प्रदीप गुर्जर ने 25 जून को अपना जन्मदिन भी मनाया था।

Hindi News / Seoni / Big news: मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के दो कमरे को पुलिस ने किया सील

ट्रेंडिंग वीडियो