scriptWeather: रूक-रूककर हो रही बारिश से टपकने लगी जिला अस्पताल की छत | Weather: The roof of the district hospital started leaking due to the intermittent rain | Patrika News
सिवनी

Weather: रूक-रूककर हो रही बारिश से टपकने लगी जिला अस्पताल की छत

कॉरिडोर में मरीजों एवं परिजनों का आना-जाना हुआ मुश्किल

सिवनीJul 02, 2025 / 09:41 am

ashish mishra

सिवनी/छपारा. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं सरकारी व्यवस्थाओं की पोल भी खोलकर रख दी है। जिला अस्पताल भवन की छत टपक रही है। ऐसे में अस्पताल के कॉरिडोर से आने वाले मरीज एवं परिजन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। शहर में निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। वहीं कई जगह सडक़ें दलदल में तब्दील हो गई हैं। छपारा में लगभग 15 घंटे से लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वैनगंगा नदी के उफान से भीमगढ़ संजय सरोवर बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है। मंगलवार को छपारा नगर के जयराम कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था न होने से कई घरों में पानी घुस गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
लाखों रुपए की लागत से किया गया था कार्य
जिला अस्पताल भवन की की छत का कुछ वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी के माध्यम से लाखों रुपए की लागत से वाटर प्रूफिंग भी कराई गई थी। हालांकि पैसा पानी में बह गया है। अब फिर से अस्पताल की छत टपकने लगी है।
नाला के बहाव को कर दिया डायवर्ट
छपारा के भीमगढ़ रोड स्थित एक नाले पर लोगों ने कब्जा कर डायवर्ट कर दिया। ऐसे में दुकानों और घरों में पानी घुस गया। नगर परिषद ने इसे लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो नाले का पानी कई क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग समान
जिले के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी लगभग समान हो गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 22.6 डिसे रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरावट से मौसम में भी ठंडक घुल गई है।
सिवनी में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश दर्ज

भू-अभिलेख से मिले आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में सिवनी विकासखंड में 34.0 मिमी, कुरई में 13.0, बरघाट में 8.2, केवलारी में 13.8, छपारा में 5.0, लखनादौन में 7.2, धनौरा में 4.0 एवं घंसौर में 33.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले में एक जून से अब तक 194.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। सिवनी विकासखंड में एक जून से अब तक 176.4 मिमी, कुरई में 54.0, बरघाट में 97.0, केवलारी में 238.4, छपारा में 170.0, लखनादौन 236.3, धनौरा में 204.7, घंसौर में 377.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Hindi News / Seoni / Weather: रूक-रूककर हो रही बारिश से टपकने लगी जिला अस्पताल की छत

ट्रेंडिंग वीडियो