जिला अस्पताल भवन की की छत का कुछ वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी के माध्यम से लाखों रुपए की लागत से वाटर प्रूफिंग भी कराई गई थी। हालांकि पैसा पानी में बह गया है। अब फिर से अस्पताल की छत टपकने लगी है।
छपारा के भीमगढ़ रोड स्थित एक नाले पर लोगों ने कब्जा कर डायवर्ट कर दिया। ऐसे में दुकानों और घरों में पानी घुस गया। नगर परिषद ने इसे लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो नाले का पानी कई क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।
जिले के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी लगभग समान हो गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 22.6 डिसे रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरावट से मौसम में भी ठंडक घुल गई है।